दिल्ली। कोरोना वायरस हर किसी को अपनी चपेट में ले रहा है। आम आदमी से लेकर खास आदमी तक सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का आवास भी इसकी चपेट में आ गया है।
दरअसल, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के पास एक चाय दुकानदार में कोरोना की पुष्टि होने के बाद ‘मातोश्री’ को सील कर दिया गया है। चायवाले में कोरोना की पुष्टि होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया क्योंकि वह सीएम के घर के बाहर ही चाय की दुकान लगाता था। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि, हमने एहतियातन ‘मातोश्री’ को सील किया है ताकि सीएम के आवास में किसी किस्म का संक्रमण न हो।
इस वीआईपी क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने के लिए दवाओं का छिड़काव किया गया है। अब उस दुकानदार के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। ये किसी भी राज्य में पहला मामला है जब सीएम के आवास के बाहर कोरोना वायरस का पीड़ित मरीज मिला हो। फिलहाल प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से सीएम आवास में मौजूद एक एक व्यक्ति की जांच की ताकि किसी तरह का संक्रमण सीएम तक ना पहुंच सके।