रायपुर. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की अगुवाई में छत्तीसगढ़ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बेलगाम के उद्योगपतियों से मुलाकात की. इसमें बेलगाम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज़, कर्नाटक स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के लोगों ने शिरकत की. इसका आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार ने किया था.
मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने इस मौके पर कहा कि छत्तीसगढ़ नया और वाइब्रेंट राज्य है. जो देश का इंफ्रास्ट्रक्चर हब बनने जा रहा है. इज़ ऑफ बिज़नेस डुंइिंग में यह देश में चौथे नंबर पर है. उन्होंने ये भी बताया कि राज्य ने इंजीनियरिंग, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग के लिए अलग-अलग क्लस्टर बनाए हैं. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज संसाधनों के मामले में काफी धनी राज्य है जहां स्पंज आयरन और दूसरे रॉ मटेरियल की प्रचूर उपलब्धता है. उन्होंने कहा ये राज्य शांत है. जहां ना हिंसा है ना ही हड़ताल. उन्होंने कहा कि यहां कोई भी उद्योग आज तक हड़ताल की वजह से चौपट नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि ये माना जाता है कि छत्तीसगढ़ पिछड़ा राज्य है लेकिन इसने विकास के मामले में लंबी छलांग लगाई है. राज्य पावर सरप्लस राज्य है. जहां 25 हज़ार मैगावाट बिजली पैदा हो रही है.
इस मौके पर छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रीट्रियल डवेलपमेंट कार्पोरेशन के एमडी सुनील मिश्रा ने वहां संबोधित करते हुए बताया कि कैसे छत्तीसगढ़ दूसरे राज्यों से निवेश के मामले में बेहतर है. उन्होंने राज्य में बढ़िया गवर्नेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग के लिए अनुकुल नीतियों की जानकारी दी. मिश्रा ने ये भी बताया कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से जुड़ने के लिए प्रयास कर रही है. जिसका नतीजा है कि बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के क्षेत्रों के बच्चे अच्छे संस्थान में पढ़ रहे हैं. सीएसआईडी ने वहां वीडियो के माध्यम से उद्योगों के संबंध में नीतियों की जानकारी दी.
बेलगाम में फाउंड्री कलस्टर हैं. यहां करीब 500 फाऊंड्री इकाईयां हैं. जिसमें से 400 इकाईयों का सालाना कारोबार 3 से 5 करोड़ का है.