रायपुर । लोक सुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की चौपाल आज कोण्डागांव जिले के ग्राम पंचायत मुख्यालय कोदोभाट पहुँचे। जैसे कोदोभाट मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर अचानक गाँव में उतरा सब हैरत में पड़ गए। हेलीकॉप्टर के साथ ही गाँव वालों की भीड़ लग गई।

आम पे़ड़ के नीचे सीएम साहब ने चौपाल लगा ली। फिर क्या था सीएम को लोग आश भरी नजरों से देखते रहते, कुछ डरेे-सहमे से और चौंके से भी रहे। लेकिन सीएम ने अपने सहज-सरल स्वभाव से ग्रामीणों का दिल जीत लिया। रमन सिंह ने बच्चों के स्वास्थ्य, उनकी पढ़ाई की व्यवस्था के बारे में लोगों से जानकारी ली।

मुख्यमंत्री इसी बीच राधा सोरी और राजो बाई के घर भी पहुँचे। मुख्यमंत्री के एकाएक देखकर घरवालें हैरान रह गए। मुख्यमंत्री दोनों परिवारों से विभिन्न योजनाओं की  जानकारी ली। इस बीच मुख्यमंत्री मासूम विवेक को अपने गोद में उठाकर उसे दुलारा भी।

मुख्यमंत्री ने राधा सोरी के परिवार में हुए कई हासदों पर शोक भी प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने गाँव वालों विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें कोदोभाटा और आश्रित गाँव बालापुर में पांच-पांच लाख के विकास कार्यों की स्वीकृति दी। इसके साथ ही सौर सुजला योजना के तहत किसानों को पंप वितरित करने के निर्देश भी दिए। गाँव से लौटते वक्त मुख्यमंत्री ने जिस पेड़ के नीचे बैठे उस आम के पेड़ आम तोड़कर एक नन्हे बालक तन्मय को दिया।