शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज नीर नवजीवन परियोजना का शुभारंभ किया। सीएम डॉ मोहन ने जवाहर झील बाल उद्यान के जीर्णोद्धार संबंधी कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि- कक्षा 12 वीं की छात्रा ऐशना अग्रवाल का नवाचार बहुत अच्छा है। भोपाल पर परमेश्वर की विशेष कृपा है, जल, वन सब कुछ है। ऐसे न हो भोपाल को किसी की नजर लग जाए। बच्ची ने तालाब को साफ रखने की अच्छी तकनीक निकाली है, यह अलग प्रकार की विधा है। पौधे पानी को शुद्ध करेंगे, पानी अपने आप शुद्ध होगा, ऐसी तकनीक की आवश्यकता है, लागत में दिमाग नहीं लगाना बहुत बेहतरीन नवाचार है। काल के प्रभाव में और बदलाव आएगा।

निस्तारी पानी को पुनः शुद्ध करना अच्छा उदाहरण

सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि- नया नवाचार किया जिसे बाकी लोग प्रेरणा लेंगे। यह एक नया स्त्रोत बनेगा। निस्तार के पानी को पुनः शुद्ध करना बहुत अच्छा उदाहरण है। ऐशना अग्रवाल ने शानदार पहल की है। प्रशासनिक अधिकारियों के रवैये से नाराज बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद रघुनन्दन शर्मा ने मंच से सीएम को कहा कि- सभी अधिकारी बड़ी कुर्सियों पर बैठकर अपने स्वार्थ के लिए काम कर रहे हैं ऐसे लोगों को साफ करने की ज़रूरत है। प्रशासन में कई ऐसे लोग हैं अपनी मनचाही जगह बैठे हैं, अपने घर भर रहे हैं, लोगों को तंग कर ऐसे सब लोगों को ठीक से परखकर,अशुद्ध तत्वों को बाहर करने की आवश्यकता है।

अडंगे को दूर करना मुख्यमंत्री का दायित्व

मैंने उनसे निवेदन किया है कई बाहरी लोग भी दलाल के रूप में सत्ता में घुस गए हैं और सत्ता में बिचौलिये बन जाते हैं
और बिचौलियों को भी दूर करने की आवश्यकता है। वो भी गंदगी है पिछले कई वर्षों से राजनीति के माध्यम से हम मध्य प्रदेश में ऐसे तत्व बहुत सक्रिय हुए हैं। सब सरकारी लाभ अपने निजी स्वार्थ के लिए करते हैं, उससे विकास में अड़चन होती है, जनता परेशान होते हैं उपभोक्ता भी परेशान होते हैं। जहां भी अडंगे हो उनको दूर करना मुख्यमंत्री का दायित्व है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m