रायपुर. केशकाल विधानसभा के बड़े डोंगर में आज भेंट-मुलाकात में किसान रतीराम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से स्टापडैम को लेकर शिकायत की. उन्होंने बताया कि उनके गांव जुगानी में सिंचाई के लिए बनाया गया स्टापडैम दो साल में ही टूट गया. इससे 6 सौ किसानों के खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही है, इस पर मुख्यमंत्री ने नया स्टाप डैम बनवाने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने भवरदीग नाले पर बने स्टापडैम के टूटने के कारणों की जांच के निर्देश अधिकारियों को दिए. इस मौके पर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, राज्य सभा सांसद फूलोदेवी नेताम, बस्तर सांसद दीपक बैज, केशकाल विधायक संतराम नेताम एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
तहसील कार्यालय का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंडागांव केशकाल विधानसभा के ग्राम धनोरा पहुंचे. उन्होंने यहां नवनिर्मित तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार दयाराम साहू से क्षेत्र के राजस्व प्रकरणों, भुइंया पोर्टल में एंट्री की जानकारी ली और दर्ज प्रकरणों की जानकारी लेते हुए सभी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
पूर्ण तहसील बना धनोरा
ग्राम धनोरा पहले उप-तहसील हुआ करता था. क्षेत्रवासियों की मांग पर मुख्यमंत्री बघेल ने विगत वर्ष 27 जनवरी को ग्राम कोंगेरा में धनोरा को पूर्ण तहसील बनाए जाने की घोषणा की थी. आज धनोरा पूर्ण तहसील बन चुका है.
लोकेश्वरी को मिला 3 लाख का चेक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर विधानसभा के भैंसगांव ग्राम पंचायत में भेंट-मुलाकात के दौरान 25 मई को भीड़ में भी रोती हुई बेटी को देख लिया. ग्राम पंचायत कुरूषपाल की रहने वाली इस बेटी लोकेश्वरी को मुख्यमंत्री ने अपने पास बुलाकर उनकी समस्या सुनी. लोकेश्वरी की समस्या पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए सीएम ने तीन लाख रुपए की सहायता राशि तत्काल स्वीकृत करने के निर्देश दिए. बस्तर प्रशासन ने तीन दिन के भीतर कलेक्टर रजत बंसल ने स्वयं लोकेश्वरी के घर जाकर उन्हें 3 लाख रुपए का चेक दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक