रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होम कोरेंटाइन पर हैं. लेकिन बावजूद इसके वे अपने सारे कामकाज घर से ही निपटा रहे है. इतना ही नहीं उन्होंने कोरोना संक्रमण की आशंका खत्म करने के लिए उनका मंत्रिमंडल भी घर से काम करने कह दिया है.

यही कारण है कि पूरी झारखंड सरकार वर्क फ्रॉम होम चल रही है. यही कारण है कि कोई स्कैन कर ई-मेल से फाइलें मंगवा रहा है, तो कोई घर में बैठ कर फाइलों का निबटारा कर रहा है. मंत्री बहुत जरूरी होने पर ही मंत्रालय या किसी दूसरी जगह जाने के लिए घर से निकल रहे हैं. वह जनता को भी बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह देते हैं.

यही कारण है कि एक तरफ लोगों के काम भी नहीं अटक रहे है और झारखंड में कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने में भी सभी की सार्थक मदद मिल रही है.

न्यूज एंकर रुबिका लियाकत की खूबसूरत तस्वीरें, जाने किससे की है उन्होंने शादी…