नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार ने पिछले 4 सालों में 11 लाख से अधिक पैसा मेडिकल रिम्बर्समेंट क्लेम के नाम पर सरकार से लिया है. एक आरटीआई में इसका खुलासा हुआ है. इनमें सबसे अधिक 7 लाख से अधिक रुपया 2016-17 में लिया है, जबकि 2019-20 में 3750 रुपए ही लिया है. हालांकि 2018-19 और 2020-21 का आंकड़ा आरटीआई में नहीं दिया गया है. एक्टिविस्ट विवेक पांडेय द्वारा फाइल की गई आरटीआई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार के सदस्यों पर वित्तीय वर्ष 2015 से 2021 तक ‘मेडिकल रिम्बर्समेंट क्लेम’ का ब्योरा मांगा गया था.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन पर की चर्चा

केजरीवाल और उनके परिवार के इलाज पर खर्च हुआ 2 लाख 91 हजार 931 रुपए

आरटीआई में दिए गए जवाब के मुताबिक, 2015-16 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार के मेडिकल ट्रीटमेंट के ऊपर 2,91, 931 रुपए खर्च हुआ, वहीं 2016-17 में 7,95,453 रुपए, 2017-18 में 54,968 रुपए, 2019-20 में 3750 रुपए खर्च हुए हैं. यानी सबसे अधिक पैसा 2016-17 में हुए है, जबकि सबसे कम 2019-20 में हुए हैं। हालांकि , 2018-19, 2020-21 वर्ष के लिए क्या कोई राशि सरकार के पास रिम्बर्समेंट क्लेम के रूप में पेंडिंग है, इसकी सूचना नहीं है.