दिल्ली में रह रहे बेसहरा बुजुर्गों को जल्द ही विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस पांचवां ओल्ड एज होम मिल जाएगा. केजरीवाल सरकार ने पश्चिम विहार में सभी आधुनिक सुविधओं से लैस दिल्ली का पांचवां ओल्ड एज होम का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया है. साबित्री बाई फूले सीनियर सिटीजन होम नामक इस ओल्ड एज होम को जल्द ही बेसहारा बुजुर्गों को सुपूर्द कर दिया जाएगा.
दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग ने पश्चिम विहार में इसका निर्माण करा रहा है. इसमें बुजुर्गों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है. इस होम में रहने वाले बुजुर्गों को निःशुल्क आवास, भोजन, कपड़े, बिस्तर की सुविधाएं दी जाएंगी. साथ ही बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए टीवी, रेडियो और किताबें भी उपलब्ध कराई जाएंगी. बुजुर्गों के लिए होम में एक मनोरंजन केंद्र होगा. इसके अलावा उनके स्वास्थ्य का भी भरपूर ख्याल रखा जाएगा. उनकी देखभाल के लिए डॉक्टर और फिजियोथेरेपी समेत अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी.
ये होंगी सुविधा
मनोरंजन केंद्र
बुजुर्गों की चिकित्सा देखभाल
शौचालय और स्नान घर के साथ 50 हवादार कमरे हैं.
आधुनिक रसोई एवं भोजन एरिया
पार्किंग की सुविधा
सार्वजनिक घोषणा प्रणाली
मुफ्त आवास भोजन, कपड़े और बिस्तर की सुविधा
फिजियोथेरेपी
टीवी, रेडियो, पुस्तकें और भजन-कीर्तन कार्यक्रमों के साथ अन्य मनोरंजन सुविधाएं
केस वर्क और परामर्श सेवाएं