नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आर्थिक अभाव के बावजूद अपनी प्रतिभा से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने वाले होनहार एथलीट लोकेश कुमार की मदद के लिए खुद हाथ बढ़ाया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस होनहार एथलीट पर जैसे ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नजर पड़ी, वैसे ही वे हर स्तर पर मदद करने के लिए खुद आगे आ गए.
दिल्ली: कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बीच किसान यूनियनों का 29 नवंबर को संसद मार्च करने का ऐलान
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एथलीट लोकेश कुमार को अपने आवास पर बुलाया और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए ‘प्ले एंड प्रोग्रेस’ योजना के तहत तीन लाख रुपए की वित्तीय सहायता का चेक प्रदान किया. वहीं, अचानक मुख्यमंत्री कार्यालय से वित्तीय सहायता लेने के लिए बुलावा आने पर लोकेश कुमार खुद आश्चर्यचकित रह गए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हाथों तीन लाख रुपए का चेक मिलने के बाद अब उन्हें अपने सपनों को उड़ान देने में आ रही सबसे बड़ी बाधा दूर हो गई है. लोकेश कुमार का इसी तरह से प्रदर्शन बरकरार रहने पर दिल्ली सरकार आगे भी वित्तीय सहायता जारी रखेगी.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ‘बंद’ करने पर विपक्ष ने केंद्र पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चेक सौंपते हुए कहा कि दो दिन पहले मुझे लोकेश के बारे में पता चला. आज मैंने लोकेश से मिलकर 3 लाख रुपए की सहायता का चेक सौंपा. प्रतिभा के सामने पैसे की कमी को आड़े नहीं आने देंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकेश को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे ही जमकर मेहनत करिए और देश का नाम रोशन करिए.
केजरीवाल सरकार दिल्ली में 700-800 श्रमिक मित्रों को करेगी ट्रेंड
दिल्ली के नंदनगरी इलाके में रहने वाले लोकेश कुमार दिल्ली सरकार के आरके पुरम स्थित स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ते हैं. वह एक होनहार एथलीट हैं, लेकिन आर्थिक रूप से बहुत गरीब परिवार से आते हैं. आर्थिक तंगी के बावजूद लोकेश के अंदर विश्वस्तरीय एथलीट बनने का जज्बा बरकरार है. सभी बाधाओं से जूझते हुए भी वे एथलीट में लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं.
एथलीट लोकेश कुमार जीत चुके हैं अंडर-16 कैटेगरी में 100 मीटर में रजत पदक
15 वर्षीय लोकेश कुमार अपने परिवार के साथ नंद नगरी में एक बहुत छोटे से घर में रह रहे हैं. उनके पिता एक रिक्शा चालक हैं और मां दूसरे के घरों में काम करती हैं. लोकेश कुमार लगातार 100 मीटर, 300 मीटर और 400 मीटर व्यक्तिगत (इंडिविजुअल) दौड़ अंडर-16 कैटेगरी में पहुंच रहे हैं. हाल ही में संपन्न दिल्ली स्टेट मीट में एथलीट लोकेश कुमार ने अंडर-16 कैटेगरी में 100 मीटर में रजत पदक जीता है.
केजरीवाल सरकार ‘प्ले एंड प्रोग्रेस’ योजना के तहत देती है वित्तीय सहायता
दिल्ली सरकार ने खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए ‘प्ले एंड प्रोग्रेस’ योजना शुरू की है, जिसके तहत स्कूल के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने और उच्च स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उनकी प्रतिभा को निखारने को लेकर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. लोकेश कुमार के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने उन्हें वित्तीय सहायता देने पर पर विचार किया. ‘प्ले एंड प्रोग्रेस’ योजना के अनुसार खिलाड़ियों को 3 लाख रुपए दिए जाते हैं, ताकि उसके पोषण, खेल उपकरण और किट आदि की जरूरतों को पूरा किया जा सके. इसके साथ ही खिलाड़ी का वार्षिक आधार पर मूल्यांकन किया जाता है और खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहतर होने पर उसे बाद के वर्षों में भी वित्तीय सहायता प्रदान की जा सकती है. दिल्ली सरकार होनहार एथलीट लोकेश कुमार को शुभकामनाएं देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है.
दिल्ली में खोली जा रही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी
केजरीवाल सरकार ने विश्वस्तरीय खिलाड़ी तैयार करने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की है. दिल्ली सरकार को यकीन है कि जब यह यूनिवर्सिटी बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगी, तो देश भर से खिलाड़ी दिल्ली आएंगे और वे दिल्ली का हिस्सा बन जाएंगे. दिल्ली और देश में बहुत से ऐसे बच्चे हैं, जो स्पोर्ट अच्छा खेलते हैं. उनके माता-पिता उन्हें स्पोर्ट खेलने के साथ ही ग्रेजुएशन पूरा करने के लिए भी कहते हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार का मकसद है कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में ऐसा बच्चा अपनी पसंद का खेल ही खेलेगा, लेकिन उसे ग्रेजुएशन की डिग्री भी मिलेगी. अगर वह 12वीं के बाद क्रिकेट खेलना चाहता है, तो वह क्रिकेट ही खेलेगा, लेकिन उसे क्रिकेट में ग्रेजुएशन की डिग्री मिलेगी.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें