नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शालीमार बाग में 275 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे 1 हजार 430 बेड क्षमता वाले शालीमार बाग अस्पताल की नींव रखी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह पूरे विश्व में एक रिकॉर्ड होगा कि दिल्ली सरकार अगले छह महीने के अंदर 6800 बेड क्षमता वाले सात नए सरकारी हॉस्पिटल बनाकर तैयार कर लेगी. उन्होंने कहा कि आपने एक ईमानदार सरकार चुनी थी, जिसका नतीजा है कि पहले एक समान्य बेड बनाने पर एक करोड़ रुपए की लागत आती थी, लेकिन हमारी सरकार एक आईसीयू बेड पर केवल 20 लाख रुपए खर्च कर रही है. एक जिम्मेदार सरकार होने के नाते हम कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं.

दिल्ली भाजपा के ‘सांप और सीढ़ी’ के खेल में आप नेताओं को ‘सांप’ के रूप में दिखाया गया

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम एक ऐसा सिस्टम बनाने जा रहे हैं, जिसके तहत दिल्ली के हर एक निवासी का अपना हेल्थ कार्ड होगा और उसमें उसके हेल्थ की सारी जानकारी होगी. मुझे नहीं लगता कि दुनिया के किसी भी देश में अभी तक ऐसा सिस्टम है. दिल्ली में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को और मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से शालीमार बाग हॉस्पिटल की आधारशिला रखने पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी.
दिल्ली में हर व्यक्ति का होगा अपना हेल्थ कार्ड
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिल्ली के अलग-अलग इलाके में इस तरह के 7 नए अस्पताल बनाए जाने हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किस फ्लोर पर मरीजों को क्या-क्या सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अधिकारियों से बनाए जा रहे नए हॉस्पिटल के प्लान को विस्तार से समझा. इस दौरान हवन यज्ञ भी किया गया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधि-विधान से संपन्न हवन यज्ञ में शामिल हुए और इसके बाद उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, क्षेत्रीय विधायक बंदना जैन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे.
शालीमार बाग में 1,430 बेड का नया सरकारी अस्पताल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि शालीमार बाग में 1,430 बेड का नया सरकारी अस्पताल बनना शुरू हो गया है. कोरोना के वक्त में पूरी दुनिया ने मेडिकल सुविधाओं की ज़रूरत को समझा है. मैं दिल्लीवासियों को बधाई देना चाहता हूं कि उनकी सरकार अपने पहले दिन से ही अस्पताल एवं मेडिकल सुविधाओं को मज़बूत करने का काम कर रही है.’’
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली सरकार, दिल्ली के लोगों के लिए एक और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल बनाने जा रही है. शालीमार बाग में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी द्वारा इसकी नींव रखी गई। 1430 बेड की क्षमता के साथ इस अस्पताल का निर्माण कार्य अगले 6 महीने में पूरा किया जाएगा.
अत्याधुनिक सरकारी अस्पताल की आधारशिला
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में एक और अत्याधुनिक सरकारी अस्पताल की आधारशिला रखी गई। शालीमार बाग अस्पताल में 1430 आईसीयू बेड होंगे. इसकी अनुमानित लागत करीब 275 करोड़ रुपए है. यह भूतल के अलावा दो ओटी कॉम्प्लेक्स के साथ दो मंजिला होगा.