नई दिल्ली। बेमौसम बारिश के कारण दिल्ली में बर्बाद हुई फसलों को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने किसानों से कहा कि वे परेशान नहीं हों, उनका ये बेटा हमेशा की तरह उनके साथ खड़ा है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब भी किसी वजह से फसलें बर्बाद हुई हैं, AAP की सरकार ने आगे बढ़कर किसानों का साथ दिया है.

अर्जुन अवार्डी शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव ने की सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात

सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलान किया कि दिल्ली में बर्बाद हुई किसानों की फसलों का 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने केवल घोषणा ही नहीं की है, बल्कि हम कोशिश करते हैं कि एक-दो महीने के अंदर किसानों के खाते में पैसा चला जाए. डीएम और एसडीएम बर्बाद हुई फसलों की पैमाइश दो हफ्ते में पूरी लेंगे और अगले एक से डेढ़ महीने के अंदर किसानों के खाते में मुआवजा पहुंच जाएगा.

दिल्ली में नौकर ने 7 साल के बच्चे को किया अगवा, 3 घंटे में गिरफ्तार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले अपने दिल्ली के कुछ किसान मुझसे मिलने के लिए आए थे. वे बहुत दुखी थे. किसानों ने बताया कि बे-मौसम बारिश की वजह से उनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने दिल्ली के सभी किसान भाइयों से कहना चाहता हूं कि आपको दुखी होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, मैं हूं न, ‘आप’ की सरकार है न. हम आपकी हर मुसीबत में आपके साथ खड़े हैं. ‘आप’ की सरकार आपकी हर मुसीबत में आपके साथ खड़ी है.