नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि कश्मीरी पंडितों को चुन-चुन कर मारा जा रहा है और कश्मीरी पंडितों की हत्याओं को रोकने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार से गुजारिश की है कि कश्मीरी पंडितों को सुरक्षित बसाया जाए. सीएम ने कहा कि इस साल सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट समेत 16 कश्मीरी पंडितों को चुन-चुन कर मारा गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब ऐसा दिख रहा है कि कश्मीरी पंडित ट्रक ड्राइवरों से मोलभाव कर रहे हैं, ताकि सामान शिफ्ट किया जा सके. वह कश्मीर से निकलकर जम्मू या किसी दूसरे राज्य में जाने को मजबूर हो रहे हैं. वापस वही वक्त आ रहा है जो 90 के दशक में था. अब कश्मीरी पंडितों के साथ दूसरी बार ऐसा हो रहा है. हम उन्हें सुरक्षा नहीं दे पाए. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र से मेरी मांग है कि कश्मीरी पंडितों को उचित सुरक्षा दी जाए.
ये भी पढ़ें: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को ‘बैड कैरेक्टर’ घोषित करने के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट का नोटिस
कश्मीरी पंडितों को चुन-चुन कर मारा जा रहा है- केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज कश्मीरी पंडित बहुत दुखी हैं. उनकी सरकार से सिर्फ एक ही मांग है कि आतंकवादियों से उन्हें सुरक्षा दी जाए. कश्मीरी पंडित वापस हिम्मत करके कश्मीर में जाकर बसे थे. वहां जाकर उन्होंने अपना घर बसाया, लेकिन अब उनके साथ वही हो रहा है, जो पहले 90 के दशक में हो चुका है. उन्हें चुन-चुनकर उनके घर-दफ्तर में घुसकर और सड़कों पर मारा जा रहा है. यह अमानवीय है. इंसानियत और देश के खिलाफ है. उसे रोकने के लिए कोई कुछ नहीं कर रहा है.
राहुल भट्ट समेत 16 कश्मीरी पंडितों की इस साल हुई है हत्या- सीएम केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब कश्मीरी पंडित भाई-बहन इसका विरोध करते हैं, तो उनको उनकी कॉलोनी में बंद कर दिया जाता है, ताकि वह आवाज न उठा सकें. वे लोग अपने किसी करीबी को मरते हुए देखते हैं और फिर जब वे इसके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश करते हैं, तो उनकी आवाज को दबा दिया जाता है, यह कैसा न्याय है. चाहे सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट हो, श्रीनगर में रहने वाले केमिस्ट एमएल बिंद्रू हो या फिर स्कूल टीचर रजनी बाला हो, इस तरह 16 कश्मीरी पंडितों को इस साल मारा गया है. यह सब कश्मीर समाज का हिस्सा हैं. कश्मीर का आम आदमी यही चाहता है कि कश्मीर में रहने वाले हिंदू और मुसलमान सभी एक साथ रहें और सुख से रहें, लेकिन आतंकवादी ताकतें यह नहीं चाहतीं कि यह एक साथ रहें. यह इनके लिए सबसे बड़ा खतरा है. इनकी एकता आतंकवादियों के लिए सबसे बड़ा खतरा है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक