नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंदिर मार्ग स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंदिर में दूर-दराज से आए वाल्मीकि समाज के साधू-संतों को भी सुना. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वाल्मीकि ने रामायण लिखकर एक तरह से भगवान राम के बारे में पूरी दुनिया को बताया. रामायण बहुत अच्छा ग्रंथ है. रामायण के अंदर हर प्रकार के व्यक्ति के धर्म को बताया गया है.
अर्जुन अवार्डी शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव ने की सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर हम भगवान वाल्मीकि के जीवन और उनके बताए संदेश को थोड़ा भी अपने जीवन में धारण कर लें, तो बहुत बड़ा काम होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 23 अक्टूबर को दिल्ली सरकार त्यागराज स्टेडियम में भगवान वाल्मीकि का प्रकटोत्सव बहुत बड़े स्तर पर मनाएगी. दिल्ली सरकार की तरफ से इस समारोह में सभी दिल्लीवासी आमंत्रित हैं. इससे पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी वाल्मीकि मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भगवान वाल्मीकि के चरणों पर किया नमन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भगवान वाल्मीकि के चरणों पर नमन करते हुए उनकी जयंती पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने एक तरह से भगवान राम को पूरे संसार के सामने रखा. अगर रामायण नहीं लिखी जाती, तो भगवान राम को कौन जानता था. भगवान वाल्मीकि ने रामायण लिख कर एक तरह से भगवान राम के बारे में पूरी दुनिया को बताया. रामायण बहुत अच्छा ग्रंथ है, जैसा कि एक राजा का धर्म है, अपनी प्रजा की उपासना करना. अपनी प्रजा को खुश रखने के लिए और अपनी प्रजा को ठीक रखने के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत है, वह सारे कदम उठाना. रामायण के अंदर हर प्रकार के व्यक्ति के धर्म को बताया गया है. एक भाई का क्या धर्म है, एक पत्नी का क्या धर्म है, एक पिता का क्या धर्म है, एक बेटे का क्या धर्म है, एक राजा का क्या धर्म है और एक प्रजा का क्या धर्म है? रामायण में यह सब बहुत ही अच्छे तरीके से बताया गया है.
कैप्टन अमरिंदर गद्दार और मौकापरस्त, कांग्रेस की पीठ में घोंपा छुरा- सुखजिंदर रंधावा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 23 अक्टूबर (शनिवार) को सुबह 11 बजे से त्यागराज स्टेडियम में दिल्ली सरकार की ओर से भगवान वाल्मीकि का प्रकटोत्सव बहुत बड़े स्तर पर मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी दिल्लीवासियों को दिल्ली सरकार की तरफ से प्रकटोत्सव समारोह में आने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि आप सभी लोग 23 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि के प्रकटोत्सव समारोह में जरूर आएं.
दिल्ली की सड़कों पर जल्द दिखेंगे 4 हजार से अधिक ई-ऑटो, रजिस्ट्रेशन शुरू
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार इस स्तर पर पहली बार समारोह का आयोजन कर रही है. हम लोग पूरे दिल्ली के अंदर जो-जो लोग अपनी-अपनी कॉलोनी के अंदर और अपने-अपने इलाके अंदर प्रकटोत्सव मनाते हैं, उनको दिल्ली सरकार की तरफ से हम लोग आर्थिक मदद करते हैं. जब से हमारी सरकार आई है, हमने पिछले तीन-चार साल से यह काम शुरू किया है, लेकिन एक केंद्रीय स्तर पर पहली बार हम लोग कर रहे हैं कि दिल्ली सरकार की ओर से बड़े स्टेडियम के अंदर प्रकटोत्सव मनाया जाए. हम सब लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस समारोह में शामिल हों और हम सब लोग मिल कर भगवान वाल्मीकि की स्तुति करेंगे, उनका आशीर्वाद ग्रहण करेंगे और सभी संतों का आशीर्वाद ग्रहण करेंगे.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें