नई दिल्ली . दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली विधानसभा में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को एक साल होने पर उन्हें याद करते हुए भावुक हो गए. इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद AAP के अन्य नेताओं के साथ राजघाट पर पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

उन्होंने सदन में ही सिसोदिया को सैल्यूट कर उनके कामों को सराहते हुए उन्हें याद किया. केजरीवाल ने कहा कि आज गरीबों को शिक्षा देने वाला व्यक्ति एक साल से जेल में है. हम उनके संघर्ष को सलाम करते हैं. आज मनीष हर देशभक्त के लिए एक प्रेरणा हैं.

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद संबोधन पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, ”मैं आज मेरे छोटे भाई मनीष सिसोदिया जी को याद करना चाहूंगा. आज ही के दिन एक साल पहले मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था. वो यहीं इस सदन में मेरे बराबर में बैठते थे. उन्होंने कहा कि बिल्कुल झूठा केस है, लेकिन हम इस वक्त इसका दुख नहीं मनाएंगे. हमें उन पर गर्व है. हम उनसे प्रेरणा लेते हैं. उन्होंने देश के लिए बहुत बड़ा काम किया है. गरीबों के बच्चों को शिक्षा और अच्छा भविष्य देने का काम किया है. गरीबों के बच्चों को सपने देखने और उन सपनों को पंख देने का काम किया  है.”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली में शिक्षा के लिए काम कर रहे थे. लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें गलत तरीके से जेल में डाल दिया है. आज उन्हें जेल में गए एक साल पूरा हो गया है. यदि आज वह भाजपा ज्वाइन कर लेते हैं तो उन्हें राहत मिल जाएगी. केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी को परेशान करने के लिए जांच एजेंसियों का सहारा ले रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा, ”75 साल में जो काम कोई सरकार नहीं कर पाई, वो काम मनीष सिसोदिया ने किया है. जाहिर तौर पर इस दुनिया में इतिहास गवाह है कि जब-जब इस किस्म के लोग आते हैं और व्यवस्था को ललकारते हैं तो उनके साथ इस तरह का अन्याय होता है. इसलिए मेरा इस सदन से और सभी सदस्यों से निवेदन है कि एक बार खड़े होकर उन्हें सैल्यूट कर दें. मनीष सिसोदिया अच्छा आदमी है.”

फ्री बिजली देने को लेकर केजरीवाल ने कहा कि देश के अंदर बिजली की कमी नहीं है. देश मे कुल उत्पादन 4 लाख मेगावाट है. देश में बिजली की पीक डिमांड 2 लाख मेगावाट है. देश भर के लोगों को दिल्ली की तर्ज़ पर 200 यूनिट प्रतिमाह बिजली मुफ्त दी जा सकती है. पूरे देश को 200 यूनिट बिजली देने के लिए 1.5 लाख करोड़ की सब्सिडी चाहिए. कुल 11.5 लाख करोड़ में 140 करोड़ लोगों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और मुफ्त बिजली मिल सकती है.

1 साल पहले गिरफ्तार हुए थे मनीष सिसोदिया

गौरतलब है, दिल्ली शराब नीति 2021-22 से जुड़े कथित घोटाले के संबंध में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से ही वह न्यायिक हिरासत में हैं. सीबीआई ने दिल्ली के एलजी वी.के. सक्सेना द्वारा दिल्ली शराब नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद अगस्त 2022 में सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एक एफआईआर दर्ज की थी.