नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकनायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में आज मैंने एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया. इस लहर में अस्पताल बहुत कम हैं, लेकिन फिर भी संक्रमण से बचें, अपना ख्याल रखें.” स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा था कि दिल्ली सरकार ने 14 अस्पतालों में कोरोना वायरस रोगियों के लिए 5,650 सामान्य बेड और 2,075 आईसीयू बेड बढ़ाने का फैसला किया है, साथ ही 8 कोविड-देखभाल केंद्रों में 2,800 बेड भी बढ़ाने का फैसला किया है.
Corona Bomb in Delhi: दिल्ली में मिले 19,166 मरीज, 17 मरीजों की मौत, 1000 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित
दिल्ली के अस्पतालों में अब भी करीब 13,300 बेड मरीजों के लिए उपलब्ध हैं. बेड की संख्या बढ़ाने का फैसला किया गया है. दिल्ली सरकार सबसे गंभीर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था कोरोना वायरस की इस लहर को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है. राज्य के सभी लोगों को समय पर इलाज मुहैया कराएं.
दिल्ली पुलिस ने प्रवासी मजदूरों के शहर छोड़ने का किया खंडन, कहा- ‘कोई पलायन नहीं, सब अफवाह’
19,166 ताजा मामले दर्ज करने के बाद दिल्ली ने कोविड -19 मामलों में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. इसके साथ ही संक्रमण की संख्या 15,68,896 हो गई है. इस बीच, शहर ने लगातार दूसरे दिन 17 कोविड की मौत दर्ज की है, जिससे मरने वालों की संख्या 25,177 हो गई है. संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने राष्ट्रीय राजधानी में छूट प्राप्त श्रेणियों के तहत आने वाले सभी निजी कार्यालयों को घर से काम करने का निर्देश दिया है. आदेश में कहा गया है, “सभी निजी कार्यालयों को छोड़कर, जो डीडीएमए के जीआरएपी आदेश दिनांक 08.08.21 में निर्धारित ‘छूट प्राप्त श्रेणी’ के अंतर्गत आते हैं, घर से काम करने की प्रथा का पालन किया जाएगा.”
2. लोक नायक हॉस्पिटल + गुरुनानक आई सेंटर + राम लीला मैदान (750 नॉर्मल और 500 आईसीयू बेड)
3. जीटीबी हॉस्पिटल + राम लीला मैदान (750 नॉर्मल और 400 आईसीयू बेड)
4. बुराड़ी हॉस्पिटल (800 नॉर्मल और 195 आईसीयू बेड)
5. राजीव गाँधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (300 नॉर्मल और 150 आईसीयू बेड)
6. संजय गाँधी मेमोरियल हॉस्पिटल (100 नॉर्मल और 50 आईसीयू बेड)
7. दीप चंद बंधु हॉस्पिटल (150 नॉर्मल और 75 आईसीयू बेड)
8. श्री दादादेव मैत्री एवं शिशु चिकित्सालय (100 नॉर्मल और 25 आईसीयू बेड)
9. चाचा नेहरू बल चिकित्सालय (100 नॉर्मल और 25 आईसीयू बेड)
10. आचार्य श्री भिक्षु हॉस्पिटल (100 नॉर्मल और 25 आईसीयू बेड)
11. भगवन महावीर हॉस्पिटल (100 नॉर्मल और 25 आईसीयू बेड)
12. दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल (150 नॉर्मल और 100 आईसीयू बेड)
13. आंबेडकर हॉस्पिटल (600 नॉर्मल और 100 आईसीयू बेड)
14. डॉ बाबा साहब आंबेडकर (150 नॉर्मल और 75 आईसीयू बेड)
8 कोविड केयर सेंटर में 2800 बेड बढ़ाने का निर्णय लिया गया है
1. सरदार वल्लभाई पटेल कोविड केयर सेंटर राधा स्वामी ब्यास छतरपुर (1000 बेड)
2. संत निरंकारी कोविड केयर सेंटर (500 बेड)
3. सी डब्लू जी कॉम्प्लेक्स, अक्षरधाम (400 बेड)
4. यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सूरजमल विहार (400 बेड)
5. जीटीबी डेम ब्लॉक (200 बेड)
6. चौ ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेदिक चरक संस्थान (100 बेड)
7. ए & यू तिब्बिए कॉलेज हॉस्पिटल (100 बेंड)
8. शहनाई बैंक्वेट हॉल (100 बेड)
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें