नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस देने की घोषणा की है. दिल्ली सरकार के समूह बी और सी श्रेणी के कर्मचारियों को 7-7 हजार रुपये बोनस दिया जाएगा.
केजरीवाल ने कहा कि इसका फायदा 80 हजार से अधिक सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा. उन्होंने सभी को दिवाली का तोहफा देते हुए कहा कि दिल्ली के विकास में इन कर्मचारियों का अहम योगदान है. डिजिटल पत्रकार वार्ता में बोनस की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को दिवाली की अग्रिम बधाई. दिल्ली सरकार में काम करने वाले सभी कर्मचारी हमारा परिवार है. पिछले आठ साल में दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी संरचना, सार्वजनिक सेवाओं समेत अन्य क्षेत्रों में जितने भी शानदार काम किए गए हैं उसमें दिल्ली सरकार के कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई है.
केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली सरकार के समूह बी (नॉन गजेटेड) और ग्रुप सी के सभी कर्मचारियों को दिवाली पर यह बोनस देंगे. बोनस देने में 56 करोड़ का खर्चा आएगा. एक सरकार के रूप हमने अपने कर्मचारियों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए हमेशा प्रयास किया है.