नई दिल्ली . दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रेल यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली रियायत को फिर से शुरू करने के संबंध में वरिष्ठ नागरिकों को रियायत देने के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

पत्र में लिखा कि बुजुर्गो की छूट खत्म करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि बिना बुजुर्गों के आशीर्वाद के देश तरक्की नहीं कर सकता. ऐसे में मेरी PM से अपील है कि इसे फिर से बहाल करें. हम फ्री में बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराते हैं. 1600 करोड़ की बचत के लिए बुजुर्गों की छूट खत्म करना गलत है.

केजरीवाल ने चिट्ठी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रेल में बुजुर्गों को मिलने वाली रियायत को कृपया बंद ना कीजिए. इस रियायत से करोड़ों बुजुर्गों को फायदा हो रहा है.’

बता दें कि कोविड महामारी से पहले रेलवे द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे के किराये में रियायत दी जाती थी. कोविड से पहले तक भारतीय रेलवे 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरुषों को किराये में 40 प्रतिशत की छूट देता था और 58 वर्ष की आयु पूरी कर चुकीं महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत की छूट देता था. यह रियायत मेल/एक्सप्रेस/राजधानी/शताब्दी/दुरंतो समूह की ट्रेनों के सभी वर्गों के किराये में दी जाती थी, लेकिन 20 मार्च, 2020 को यह सुविधा वापस ले ली गई थी.