CM Ki Yogshala: पंजाबवासियों के सेहत का ख्याल रखते हुए अब पंजाब सरकार ने CM Ki Yogshala शुरू करने की घोषणा की है. इसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री CM Bhagwant Mann ने एक वीडियो भी जारी किया है.
सीएम की योगशाला (CM Ki Yogshala) के नाम से जल्द ही इस मुहिम की शुरुआत की जाएगी. इसके अंतर्गत राज्य के लोगों को फ्री में योग सिखाया जाएगा. वहीं इस योगशाला को लेकर सीएम भगवंत मान कहा है कि पहले चरण में राज्य के चार जिलों में इसकी शुरुआत की जाएगी. पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, फगवाड़ा, और पटियाला में इस योगशाला की शुरुआत की जाएगी. इन जिलों में समूह के लोगों को यदि योगा सिखना हो तो उनके लिए सरकार एक ट्रेंड योग टीचर भेजेगी, जो लोगों को मुफ्त में योगा की ट्रेनिंग देंगे, जिससे वे स्वस्थ्य रहे.