रायपुर. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की लोकसुराज यात्रा का आज समापन हुआ. इस यात्रा के समापन के मौके पर ये टॉप ट्रेंड करने लगा. ट्विटर पर यह दूसरे नंबर पर पहुंच गया.

मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने जनवरी से प्रदेश में चल रही तीन चरणों के लोक सुराज अभियान का समापन किया. इस मौके पर उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें मुख्यमंत्री ने इसका पूरा ब्यौरा रखा. इसी के साथ ये ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा.

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह इस बार भी लोक सुराज अभियान 2018 के तहत जनता के बीच गए उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और समुचित समाधान किया. अभियान तीन चरणों में आयोजित किया गया.

पहला चरण 12 जनवरी से 14 जनवरी तक आवेदन संकलन के लिए हुआ. जिसमें ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों में समाधान वीडियो में जनता से आवेदन पत्र लिए गए. लगभग 30,10,715 आवेदन प्राप्त हुए दूसरे चरण में 15 जनवरी से 11 मार्च तक संबंधित विभागों द्वारा आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया, लगभग 99% आवेदनों का निराकरण हो गया, तीसरे चरण में प्रदेश भर में समाधान शिविर आयोजित किए गए और इन शिविरों में लोगों को उनके आवेदनों पर की गई कार्यवाही के बारे में बताया गया. साथ ही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया गया.

प्रदेश भर में अभियान के तीसरे चरण में 1,811 समाधान शिविर लगाए गए इनमें से 1,182 शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में 629 शहरी क्षेत्रों में हुए लगभग 8 से 10 ग्राम पंचायतों के बीच एक समाधान शिविर हुआ. उसी तर्ज पर शहरों में वार्ड स्तर पर समाधान शिविर लगाए गए. मुख्यमंत्री के साथ ही प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों संसदीय सचिवों विधायकों-सांसदों पंचायत राज संस्थाओं और शहरी निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने भी लोक सुराज अभियान के सभी आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के साथ अपनी उपस्थिति दी.

मुख्य सचिव सहित जिलों के प्रभारी सचिवों ने और शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हर जिले में कलेक्टर और उनकी टीम ने अभियान को सफल बनाने में काफी परिश्रम किया. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने प्रदेश के सभी 27 जिलों का दौरा किया. उन्होंने 7 गांव में आकस्मिक रुप से पहुंचकर चौपालों में ग्रामीणों से मुलाकात की. वही 25 समाधान शिविरों में शामिल हुए. उन्होंने 12 जिला मुख्यालयों में सभी 27 जिलों की संयुक्त समीक्षा बैठक भी ली. आज उन्होंने राजनांदगांव में प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान 2018 का औपचारिक समापन किया.