दिल्ली। कोरोना वायरस की त्रासदी से पूरी दुनिया जूझ रही है। ऐसे में नेताओं का अलग ही आलाप चालू है। अब तमिलनाडु के सीएम ने कोरोना को लेकर बेहद अजीबोगरीब बयान दिया है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कोरोना वायरस को अमीरों का रोग बता डाला। राज्य के कलेक्टरों के साथ मीटिंग में सीएम साहब ने ये अजीबोगरीब बयान दिया। उन्होंने इसे एक बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि तमिलनाडु इस महामारी को फैलने से रोकने में सफल रहा है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में प्रतिदिन कमी आ रही है।
दरअसल, मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों की एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहाकि, कोरोना वायरस एक बड़ी चुनौती है। यह अमीरों का रोग है। जिन लोगों ने विदेश यात्रा की या फिर अन्य राज्यों की यात्रा की वही इसे तमिलनाडु में लेकर आये। कोरोना वायरस तमिलनाडु में तो बिल्कुल भी पैदा नहीं हुआ है। वैसे सीएम साहब के अजीबोगरीब बयान पर लोग उनके मजे भी लेने लगे हैं।