CM Majhi on Court Bomb Threat: भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने संबलपुर, कटक और देवगढ़ में जिला स्तरीय अदालतों को मिली बम की धमकियों की खबरों के बाद गहरी चिंता जताई है.
हालात से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से बातचीत की. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की पूरी तरह जांच करने और इसमें शामिल दोषियों की पहचान करने के निर्देश दिए.
Also Read This: अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी पर ओडिशा के DGP का बयान, बोले- “घबराएं नहीं …”

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रभावित स्थानों पर वरिष्ठ अफसरों की तैनाती करने और कड़ी निगरानी रखने को कहा. उन्होंने जोर देकर कहा कि नागरिकों की जान की सुरक्षा सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और सार्वजनिक सुरक्षा के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Also Read This: Breaking News: ओडिशा की अदालतों को मिली बम से उड़ने की धमकी, कैंपस कराया गया खाली, हाई अलर्ट पर कटक, संबलपुर और देवगढ़
मुख्यमंत्री ने जमीन से विस्तृत जानकारी जुटाने और ऐसी धमकियों के पीछे के मकसद का पता लगाने की जरूरत पर भी जोर दिया. उन्होंने इस घटना को बेहद गंभीर बताया और अधिकारियों से जनता का भरोसा बहाल करने के लिए तेजी से कार्रवाई करने को कहा.
अंत में मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि वह शाम को स्थिति की समीक्षा करने और जांच की प्रगति का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
Also Read This: ओडिशा सरकार क्योंझर में करेगी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


