Mamata Banerjee On West Bengal flood: पश्चिम बंगाल में बाढ़ को लेकर दो सीएम आमने-सामने आ गए हैं। इसमें बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) हैं। सीएम ममता बनर्जी ने डीवीसी (Damodar Valley Corporation) पर बंगाल में बाढ़ के लिए उत्तरदायी बताते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। ममता ने कहा कि झारखंड से पानी न छोड़ा जाता तो पश्चिम बंगाल में ऐसे हालात न बनते हैं। बुधवार रात से झारखंड सरकार और डीवीसी की तरफ से पानी छोड़ा जा रहा है। ममता ने इस दौरान झारखंड-बंगाल बॉर्डर सील करने की धमकी भी दी।

सेक्स वर्कर्स नहीं देंगी ‘मां दुर्गा प्रतिमा’ के लिए मिट्टी, बोलीं- कोलकाता रेप-मर्डर में इंसाफ नहीं, तो मिट्टी भी नहीं, जानिए क्यों ली जाती है वेश्यालयों की मिट्टी- Durga Puja

गुरुवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बाढ़ग्रस्त पांसकुड़ा इलाके का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में ममता बनर्जी ने कहा कि यह बारिश का पानी नहीं बल्कि केंद्र सरकार के डीवीसी द्वारा अपने बांधों से छोड़ा गया पानी है। केंद्र डीवीसी के बांधों की ड्रेजिंग कराने में विफल रहा है जिससे उनकी जल भंडारण क्षमता 36 प्रतिशत कम हो गई है।

IAS Transfer: बड़े पैमाने पर हुआ IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट

सीएम ने कहा, उनके मना करने के बावजूद डीवीसी ने 5 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा। सीएम बनर्जी ने कहा, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, पश्चिम बंगाल में बाढ़ झारखंड और बिहार से पानी छोड़ने की वजह से आती है।

हिंदू आस्था और भगवान के साथ विश्वासघात: तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिली बीफ की चर्बी और फिश ऑयल, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड ने किया कंफर्म- Tirupati Temple Laddu

सीएम बनर्जी ने कहा, ऐसा बारिश की वजह से नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, डीवीसी झारखंड को बाढ़ से बचाने के लिए पानी छोड़ रहा है। उन्होंने कहा, डीवीसी ने कहा, झारखंड सुरक्षित रहे। मैंने कहा, हां, झारखंड तो बचना चाहिए लेकिन बंगाल भी सुरक्षित रहना चाहिए। इसी के चलते सीएम ने फैसला लिया है कि झारखंड से लगी सीमा को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल में बाढ़ प्राकृतिक आपदा नहीं है बल्कि मानव निर्मित आपदा (MANMADE disaster) है, इसी के चलते डीवीसी से सभी संबंध तोड़ दिए जाएंगे। झारखंड- पश्चिम बंगाल सीमा (चिचड़ा) से झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा तक एनएच 49 पर 18 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। एनएच पर धीरे-धीरे जाम का दायरा बढ़ने लगा है।

Google का बड़ा एक्शन, आज बंद कर देगा इन लाखों यूजर्स का अकाउंट, तुरंत कर लें ये काम, जानें क्या है पूरा मामला?

ममता बनर्जी के एक्शन से हिला झारखंड

बंगाल में आई बाढ़ के लिए वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डीवीसी को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्र पर उनकी मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। साथ ही बंगाल के विभिन्न जिलों में आई बाढ़ को साजिश करार दिया है। रुवार से बंगाल सरकार ने अगले तीन दिनों के लिए बंगाल सीमा में झारखंड के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

‘जब तक ऐसी महिलाएं रहेंगी मौतें होंगी…’, महिला ग्राहक की डांट से आहत डिलीवरी बॉय ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिख गया अपना दर्द- Delivery Boy Suicide

इस संबंध में बंगाल सरकार की ओर से निर्देश जारी किए जाने के बाद मैथन और पुरुलिया के पास झारखंड की ओर से जाने वाले वाहनों को बंगाल सीमा पर रोक दिया गया। रात तक दोनों सीमा पर वाहनों की लंबी कतार लग चुकी थी।

… जब बिहार में खेतों में दौड़ने लगी ट्रेन, विश्वास नहीं हो रहा तो VIDEO देख लीजिए, पिछले दिनों खेत में पुल और अस्पताल का आया था मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H