Mamata Banerjee Jogging Viral Video: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का अनुशासित और सादगी भरा जीवन जीने से हर कोई परिचित है। यही सादगी भरा जीवन उनका लंदन (London) दौरे के दौरान भी देखने को मिला। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लंदन के मशहूर हाइड्रा पार्क में मॉर्निंग वॉक करती दिख रही हैं। खास बात ये है कि वह इस दौरान भी अपनी पारंपरिक वेशभूषा- सफेद रंग की सूती साड़ी और हवाई चप्पल में थीं। वायरल वीडियो में ममता बनर्जी को लंदन के सबसे प्रसिद्ध पार्कों में से एक से गुजरते समय अपने साथ आए लोगों से टेम्पो बनाए रखने का आग्रह करते हुए सुना जा सकता है। वह कहती हैं, ‘देखना कोई पीछे न छूट जाए।

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को फिर दिया बड़ा झटका, जानें टैरिफ और कच्चे तेल को लेकर क्या नया ऐलान किया

बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 70 वर्ष की हो चुकी हैं। इसके बावजूद अपने अनुशासित और सादगी भरा जीवन जीने के लिए जानी जाती हैं। उन्हें अक्सर राजनीतिक रैलियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान लंबी दूरी तक पैदल चलते हुए देखा जाता है। हालांकि, विदेशी दौरे पर भी फिटनेस के प्रति ममता बनर्जी की प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं दिखाई देती है। उनका यही नजारा ब्रिटेन दौरे में भी देखना को मिला है।

Delhi Budget 2025: CM रेखा गुप्ता आज पेश करेंगी ‘दिल्ली का बजट’, 27 साल बाद BJP सरकार पेश करेगी बजट, 10 हजार लोगों से मिले हैं सुझाव

बंगाल और ब्रिटेन का रिश्ता सदियों पुरानाः ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने लंदन के मशहूर हाइड्रा पार्क में मॉर्निंग वॉक करने का वीडियो अपने सोशल मीडिया एक्स पर भी शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए ममता ने लिखा कि- बंगाल और ब्रिटेन के बीच सदियों पुराना रिश्ता है, जिसकी जड़ें इतिहास, संस्कृति और वाणिज्य में हैं। कल जब हम लंदन पहुंचे, तो हमने एक ऐसे शहर में कदम रखा, जो कोलकाता की तरह ही अपने अतीत का भार ढोता है, जबकि वर्तमान की गतिशीलता को भी गले लगाता है।

पत्नी का मारा, एक और पति बेचारा! चेन्नई के टेक एंटरप्रेन्योर ने रोया दुखड़ा, कहा- पत्नी के अवैध संबंध अब प्रताड़ित कर रही, बीवी बोली- ‘महिलाओं की…,’

बंगाल की मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि- दिन की व्यस्तताओं के शुरू होने से पहले, मैंने लंदन की कालातीत भव्यता के सार में खुद को डुबोने के लिए एक पल लिया। इसके प्रतिष्ठित स्थलों से लेकर इसकी प्रसिद्ध सड़कों तक, शहर में एक पुरानी दुनिया का आकर्षण है जो इतिहास और विकास की बात करता है – ऐसे मूल्य जिन्हें बंगाल भी अपने दिल के करीब रखता है।

आगे की व्यस्त यात्रा के साथ, मैं ब्रिटेन के साथ बंगाल के जुड़ाव को गहरा करने और हमारे स्थायी संबंधों को मजबूत करने के लिए तत्पर हूं।

Video: ‘गले में अंबेडकर की तख्ती डालकर घूमते हैं और…,’ किरेन रिजिजू ने संसद में कांग्रेस को धो डाला, खरगे के साथ हुई तीखी नोकझोंक, जानें पूरा मामला

बंगाल में निवेश लाने के लिए यूरोप के दौरे पर हैं ममता

दरअसल ममता बनर्जी बंगाल में निवेश लाने के लिए आज (मंगलवार) को ममता बनर्जी यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल, फिक्की और डब्ल्यूबीआईडीसी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सेमिनार में हिस्सा लेंगी। उनके साथ 15 सदस्यीय बिजनेस डेलिगेशन भी इस सेमिनार में हिस्सा लेने लंदन गया है। इस डेलिगेशन में आरपीएसजी के वाइस चेयरमैन शाश्वत गोयनका, इमामी के वाइस चेयरमैन और एमडी हर्ष अग्रवाल, लक्ष्मी ग्रुप के एमडी रुद्र चटर्जी, अंबुजा नेवतिया ग्रुप के चेयरमैन हर्ष नेवतिया, पैटन के एमडी संजय बुधिया, टीटागढ़ ग्रुप के वाइस चेयरमैन उमेश चौधरी और धुनसेरी ग्रुप के चेयरमैन सीके धानुका शामिल हैं।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव पर अबतक की सबसे बड़ी अपडेट, NDA जीतेगी 200 से ज्यादा सीट!, राजद का होगा सूपड़ा साफ, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m