Mamata Banerjee On SIR: चुनाव आयोग (election Commission) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एसआईआर (SIR) प्रक्रिया शुरू कर दी है। दूसरे दिन बीएलओ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर पहुंच गए। हालांकि सीएम ममता ने फॉर्म भरने से इनकार कर दिया। सीएम ममता ने कहा है कि जब तक बंगाल के सभी लोग ये फॉर्म नहीं भरेंगे, वो फॉर्म नहीं भरेंगी। अपने इस ऐलान को लेकर उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया है।
सीएम ममता ने लिखा, कल बीएलओ प्रभारी हमारे मोहल्ले में आए थे। वो मेरे निवास कार्यालय में आए और पता लगाया कि निवास में कितने मतदाता हैं और उन्हें फॉर्म दिए। जब तक बंगाल का हर व्यक्ति फॉर्म नहीं भरता, मैंने फॉर्म नहीं भरूंगी।

गौरतलब है कि तृणमूल बंगाल में एसआईआर की शुरुआत को लेकर मुखर रही है। ममता बनर्जी ने खुद कहा था कि वह बंगाल में एसआईआर शुरू नहीं होने देंगी। मंगलवार को जब एसआईआर की शुरुआत हुई तो अभिषेक-ममता सड़क पर उतर आए। उन्होंने जोड़ासांको में अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे से ठाकुरबाड़ी तक जुलूस निकाला। मुख्यमंत्री ने कहा, हम शुरू से ही इससे सख्ती से निपट रहे हैं। अगर एक भी नाम छूट गया तो हम बीजेपी की सरकार को गिरा देंगे।
गणना फॉर्म को लेकर क्या बोलीं ममता
बता दें कि बुधवार सुबह करीब 10:50 बजे बूथ संख्या 77 के बीएलओ अमित कुमार रॉय मुख्यमंत्री के कालीघाट स्थित आवास पर पहुंचे। वो गणना फॉर्म लेकर वहां से चले गए। इसके बाद ममता बनर्जी ने इस मामले को लेकर एक पोस्ट किया। उन्होंने दावा किया कि कुछ मीडिया संस्थानों ने लिखा है कि ममता बनर्जी ने फॉर्म अपने हाथ में ले लिया है। यह खबर पूरी तरह से झूठी, भ्रामक और जानबूझकर किया गया दुष्प्रचार है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

