Mamata Banerjee Head Injury: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सिर में गंभीर चोट लगी है. उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टीएमसी ने एक्स पर मुख्यमंत्री को चोट लगने की तस्वीर साझा की है और लिखा है कि हमारी चेयरपर्सन को गंभीर चोट आई है. उनके लिए दुआ कीजिए.
मुख्यमंत्री ममता की तस्वीर पर उनके माथे से खून निकलता दिख रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को माथे में चोट उस वक्त लगी जब वह अपने घर में ट्रेड मिल कर रही थीं. इसके बाद उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी अस्पताल ले गए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा.,
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जब चोट लगी तो वह कालीघाट आवास परिसर में थीं. इस साल ममता बनर्जी को दूसरी बार चोट लगी है. तृणमूल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोट लगाने की जानकारी देते हुए कहा है कि उन्हें काफी गंभीर चोट आई है. टीएमसी ने आग्रह किया है कि आप उनके लिए दुआ कीजिए.
जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं : पीएम मोदी
ममता बनर्जी के सिर में चोट लगने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “मैं ममता दीदी के जल्द स्वस्थ होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.” पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के सिर पर चोट लगने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.
दिल्ली और तमिलनाडु का रिएक्शन
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम ने तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसे देख कर हिल गया हूं. दीदी के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. भगवान आपकी रक्षा करें. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी के साथ हुई सड़क दुर्घटना से स्तब्ध और चिंतित हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं और मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक