Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मंगलवार को हुई हिंसा मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने हिंसक हो गई और पुलिस पर पथराव के बाद गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इस बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को बड़ा बयान सामने आया है. CM ममता ने कहा मुझे कहा जाता है कि आप हर धर्म के कार्यक्रम में क्यों जाती हैं? मैं उनको कहती हूं कि मैं हमेशा जाती रहूंगी. अगर तुम गोली भी मार दो फिर भी मेरे मन से एकता नहीं निकाल सकते. 

डोमिनिकन रिपब्लिक में म्यूजिक कंसर्ट के दौरान नाइट क्लब की छत गिरी, 79 की मौत, 155 घायल

वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया. मुर्शिदाबाद के जंगीपुर क्षेत्र में आयोजित इस विरोध रैली में हजारों लोग जुटे थे. भीड़ इस कानून को वापस लेने की मांग की जा रही थी, लेकिन विरोध प्रदर्शन जल्द ही उग्र हो गया और स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.

दिल्ली से बांग्लादेश में बैठे ‘दुश्मनों’ पर गरजीं शेख हसीना, बोलीं- मैं अभी भी प्रधानमंत्री हूं, मोहम्मद यूनुस ने अपनी Cute image खो दी है

इस हिंसा मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने शांति, एकता और हर धर्म का सम्मान करने की अपील करते हुए कहा कि बंगाल में कभी भी विभाजन की राजनीति नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने राज्य में हो रही सांप्रदायिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए एकता और शांति की अपील की. सीएम ने कहा कि हिंसा और नफरत फैलाने वालों के खिलाफ वह हमेशा खड़ी रहेगी और बंगाल की संस्कृति में हर धर्म और परंपरा का सम्मान किया जाता है.

आतंकी तहव्वुर राणा का अब होगा हिसाब, अमेरिका से स्पेशल फ्लाइट से भारत रवाना, देर रात मुंबई में होगी लैंडिंग

ममता बनर्जी ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य जोड़ना है, बांटना नहीं. जब हम एकजुट रहेंगे, तो देश तरक्की करेगा. हमारी नीति है कि जियो और शांति से जीने दो.’ उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कुछ लोग उनके खिलाफ गलत बातें फैलाते हैं, जैसे कि वह हिंदू धर्म का संरक्षण नहीं देतीं, लेकिन मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि बंगाल में सभी धर्मों और समुदायों को समान सम्मान मिलता है. ‘मुझे यह कहते हुए गर्व है कि यह बंगाल है, जहां सभी धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं और खुश रहते हैं.’

‘दिल्ली में बंगालियों की मछली दुकानों को बंद करा रही है भाजपा’-TMC सांसद महुआ मोइत्रा के आरोप पर BJP ने दिया तगड़ा जवाब

उन्होंने आगे कहा कि वह हर धर्म के कार्यक्रमों में जाती हैं. ‘मैं मंदिर भी जाती हूं, गुरुद्वारा, गिरजाघर और अजमेर शरीफ भी जाती हूं.’ बंगाल में हम हर परंपरा का सम्मान करते हैं. हमारे यहां जितने भी धर्म हैं, सबके लिए हमने बचपन से प्रेम सीखा है.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हर धर्म के त्योहारों को समान रूप से मनाने का अवसर देती है. 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा बना लड़ाई का अखाड़ा: वक्फ को लेकर भिड़े AAP-PDP विधायक, मारपीट की आई नौबत, देखें वीडियो

ममता कहती हैं, ‘हमारे यहां जितने भी धर्म हैं सबके लिए हमने बचपन से प्रेम सीखा है, मुझे कहा जाता है कि आप हर धर्म के कार्यक्रम में क्यों जाती हैं? मैं उनको कहती हूं कि मैं हमेशा जाती रहूंगी. अगर तुम गोली भी मार दो फिर भी मेरे मन से एकता नहीं निकाल सकते.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m