Tejashwi Became a Father: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं. पत्नी राजश्री ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. राजद परिवार में नए सदस्य के आने से खुशी का माहौल है. सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. इस बीच तेजस्वी के नए बच्चे को देखने के लिए राज्य की सीएम ममता बनर्जी खुद अस्पताल पहुंची. उन्होंने लालू यादव के पोते को देखा और राजद परिवार को बधाई दिया.

मीडिया से रूबरू हुए तेजस्वी और ममता

तेजस्वी यादव के बेटे से मुलाकात और बधाई देने के बाद सीएम ममता तेजस्वी के साथ मीडिया से रूबरू हुई. इस दौरान ममता बनर्जी ने लालू यादव के परिवार और राजद को लेकर खास संदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि, वह (तेजस्वी का बेटा) बिहार विधानसभा चुनाव में नई शुभकामनाएं लेकर आए.

बच्चा खुशखबरी लेकर आए- ममता

ममता बनर्जी ने कहा कि, तेजस्वी के परिवार में खुशखबरी आई है. उनके परिवार में बेटा हुआ है. लालू यादव और राबड़ी देवी भी यहां आए हुए हैं. वे लोग भी खुश हैं. हमारी शुभकामनाएं हैं कि उनके परिवार में सुख शांति रहे. साथ ही बिहार में चुनाव आ रहा है हमारी शुभकामनाएं हैं कि बच्चा खुशखबरी लेकर आए. उन्होंने कहा कि, तेजस्वी की बीवी पिछले 9 महीने से कोलकाता में हैं, यह खुशी की बात है. हम उनसे समय-समय पर संपर्क करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि, जच्चा और बच्चा दोनों ही काफी अच्छे हैं.

ये भी पढ़ें- पार्टी से निकाले जाने के बाद भी परिवार के लिए कम नहीं हुआ तेज प्रताप यादव का प्यार, कुछ इस अंदाज में छोटे भतीजे पर लुटाया प्यार, कहा- मुझे बड़े पापा….