लुधियाना : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अखंड महायज्ञ के दौरान मां बगलामुखी धाम पहुंचे। इस मौके पर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि हमारा देश धार्मिक भावनाओं और मान्यताओं का देश है। यहां हर धर्म का अपना-अपना स्थान है। हमारे देश के गुलदस्ते में अलग-अलग फूल होते हैं और सभी के अलग-अलग रंग है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मां बगलामुखी के दर्शन करने का अवसर मिला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे माता जी अक्सर ज्वालामुखी, बगलामुखी, चिंतपूर्णी, नांदेड़ साहिब, पटना साहिब जहां भी मौका मिलता है जाती रहती थीं। पिछले साल मेरा परिवार भी यहां आया था। सी.एम. मान ने कहा कि मैं एक श्रद्धालू के रूप में यहां आया हूं और प्रार्थना की है कि पूरे देश में शांति रहे। हमारा सामाजिक भाईचारा सांझा बना रहे और हमारा देश तरक्की करें।
उन्होंने बताया कि हाल ही में वह अपने परिवार के साथ श्री रामल्ला के दर्शन के लिए अयोध्या गए थे, वहां काफी शांति भी थी और लोगों की भावनाएं देखकर अच्छा लगा।
- आज ही के दिन हुआ था 2 महान पुरुषों का जन्म, करौंदी गांव में लगा विदेशियों का तांता, जानिए क्या है इतिहास
- ओडिशा सरकार और केंद्र सरकार आयुष्मान भारत PM-JAY के लिए कल करेंगे समझौता
- भारत-बांग्लादेश के बीच फिर बढ़ा तनाव: यूनुस सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब, BSF पर लगाए गंभीर आरोप
- Punjab News: लोहड़ी मनाने आया युवक, स्टेशन पर दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
- महाकुंभ का काउंटडाउन शुरूः सनातन के आस्था का कल हो जाएगा आगाज, देश-विदेश से आए श्रद्धालु संगम में लगाएंगे डुबकी