अमृतसर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज दरबार साहिब में मत्था टेका और सबकी भलाई के लिए अरदास की. दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने परिवार के साथ दरबार साहिब पहुंचे थे.

मनीष सिसोदिया ने बताया कि वे पंजाब के सचखंड हरमंदिर साहिब के दरवाजे पर सिर झुकाने आए हैं. उन्होंने कहा कि जेल में रहते हुए भी उन्होंने सचखंड हरमंदिर साहिब में मत्था टेका था और प्रार्थना की थी कि वे बाहर आकर दर्शन करेंगे. अब उनकी यह इच्छा पूरी हो गई है, इसलिए वे मत्था टेकने आए हैं.

केजरीवाल भी जल्द बाहर आएंगे

मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार अच्छा काम कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे, फिर वे मिलकर देश के लोगों के लिए काम करेंगे. हालांकि, मनीष सिसोदिया जम्मू और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों के सवालों का जवाब देने से बचते नजर आए. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कथित शराब घोटाले के कारण पिछले 17 महीनों से जेल में थे, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत दी और वे 9 अगस्त को जेल से बाहर आ गए.