आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से पार्टी की राज्य इकाई के कार्यालय के लिए चंडीगढ़ में भूमि आवंटित करने का अनुरोध किया है.
‘आप’ ने कहा कि वह एक राष्ट्रीय दल है और पंजाब में उसके पास विशाल बहुमत है, मुख्यमंत्री व पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा, “राज्य के सभी सात राज्य सभा सदस्य आप के हैं. नगर निगम चंडीगढ़ में भी 35 पार्षदों में से 14 हमारे हैं. आम आदमी पार्टी पंजाब और चंडीगढ़ में सबसे लोकप्रिय दल है.
सीएम भगवंत मान की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने इस मुद्दे पर पहले भी राज्यपाल को पत्र लिखा था, लेकिन राज्यपाल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जो चंडीगढ़ के प्रशासक भी हैं.
मान ने पत्र में लिखा ‘‘पार्टी कार्यालय के लिए जमीन आवंटित करने को लेकर कई बार पत्र लिखने के बाद भी चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल के पास सेक्टर 28 में तीन एकड़ जमीन है. कांग्रेस को सेक्टर 15 में 1 एकड़ से अधिक जमीन आवंटित की गई है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पास सेक्टर 33 और 37 में दो भूखंड हैं.
- विजयपुर में जीत से बढ़ा कांग्रेस का कॉन्फिडेंस: जीतू पटवारी बोले- बीना में चुनाव हुए तो वहां भी हराएंगे, किसानों के मुद्दे पर करेंगे प्रदर्शन
- बांग्लादेशी महिला तस्करी : कमिश्नरेट पुलिस के शिकंजे में तीसरा आरोपी
- CG News: मालगाड़ी डिरेल होने के बाद कई ट्रेनें रद्द, कुछ गाड़ियों का बदला गया रूट, देखिए पूरी सूची…
- फूल के साथ आया था तो…पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हमले से नकारा, मुंह पर मोबाइल लगने को लेकर कही ये बात…
- सड़क हादसा : ट्रक और पुलिस वैन में टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, महिला पुलिसकर्मी हुई घायल