चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बड़ा फैसला किया है. उन्होंने कांग्रेस सरकार में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को जेल में आवभगत दिए जाने वालों पर शिकंजा कसने का ऐलान किया है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अपराधी को पंजाब की जेल में शरण दी गई. 48 बार वारंट जारी होने के बाद भी उसे पेश नहीं किया गया. इतना ही नहीं मुख्तार अंसारी पर उस समय 55 लाख रुपये भी खर्च किए गए.
अब आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने तत्कालीन मंत्रियों से वसूली करने की तैयारी की है. उन्होंने कहा कि जिन मंत्रियों के आदेश पर जनता की कमाई के 55 लाख खर्च किए गए हैं, अब उन्हें मंत्रियों से इसकी वसूली की जाएगी.
मान सरकार का दावा है कि तत्कालीन पंजाब की कांग्रेस सरकार ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को यूपी सरकार से बचाया. इसके लिए जनता के 55 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए गए.
भगवंत मान ने कहा, ‘यूपी के अपराधी को आराम और सुविधाओं के साथ रोपड़ जेल में रखा गया था.. 48 बार वारंट जारी होने के बावजूद पेश नहीं किया गया. महंगे वकील.. 55 लाख खर्च हुए.. मैंने लोगों के टैक्स खर्च से फाइल वापस कर दी.. विचार जिन मंत्रियों के आदेश पर यह फैसला किया गया, उनसे खर्चा वसूलने का है.’
‘जेल में VIP ट्रीटमेंट’
यूपी में बीजेपी की योगी सरकार आने के बाद मुख्तार अंसारी को एनकाउंटर का डर था. इसलिए उसने पंजाब जेल में खुद को सुरक्षित माना. आरोप है कि यहां कांग्रेस सरकार की मिलीभगत से मुख्तार अंसारी को जेल के अंदर सारी सुविधाएं दी गईं. भगवंत मान सरकार की मानें तो कांग्रेस सरकार ने मुख्तार का केस लड़ने के लिए वकील हायर किया. सुप्रीम कोर्ट के वकील ने हर सुनवाई के दौरान 11 लाख रुपये फीस ली.
25 कैदियों के रहने की क्षमता अकेला अंसारी
पंजाब सरकार का दावा है कि मुख्तार अंसारी को रोपड़ की जेल में रखा गया. उसे जिस बैरक में रखा गया था, वहां पर 25 कैदियों के रहने की क्षमता था लेकिन उसे अकेला ही रखा गया. आरोप है कि माफिया को बैरक में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया. आरोप है कि यहां मुख्तार की पत्नी भी आती थी और वह बैरक में कई घंटे मुख्तार अंसारी के साथ बिताती थी.
‘आवभगत में लगाए गए थे 10 IPS अफसर ‘
सरकार ने दावा किया है कि 10 आईपीएस अफसरों को मुख्तार अंसारी की आवभगत में लगाया गया था. मुख्तार को 24 जनवरी 2019 को रोपड़ जेल लाया गया था. यूपी सरकार ने उसे वापस लाने के लिए कई प्रयास किए लेकिन पंजाब सरकार ने मुख्तार को नहीं पेश किया. आखिरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पिछले साल अप्रैल में मुख्तार को यूपी लाया गया. अभी वह बांदा की जेल में बंद है.
- ‘लेडी डॉन’ ने बर्थडे में तलवार से काटा केक, वीडियो देख अब पुलिस ने दिया गिफ्ट, महिला और उसके साथी की थाने में लगाई क्लास
- पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: SIT ने साझा की अब तक की जांच रिपोर्ट, आरोपी सुरेश ने हत्या से कुछ दिन पहले बैंक खाते से निकाली थी बड़ी रकम, जल्द होगा बड़ा खुलासा
- लाखों की सिगरेट चोरी की गुत्थी सुलझी: मास्टरमाइंड ड्राइवर समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, वारदात के बाद पलटा दिया था ट्रक
- ‘डरेंगे तो मरेंगे का नारा धर्म विरोधी है,’ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरान्द ने महाकुंभ में लगे पोस्टर पर जताया विरोध, नया नारा देते हुए कही ये बात…
- BPSC की 70वीं परीक्षा को रद्द कराने के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने उठाया ये बड़ा कदम