पंजाब के सीएम भगवंत मान विपश्यना करेंगे। सूत्रों के अनुसार, मान चार दिनों के लिए आंध्र प्रदेश जा रहे हैं। वे वहीं पर ध्यान लगाएंगे। वहीं इस मामले में भाजपा ने सीएम पर निशाना साधा है।
पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने एक्स पर लिखा-एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान चार दिनों के लिए ध्यान करने के लिए आंध्र प्रदेश जा रहे हैं। ये बहुत अजीब लगता है। क्या ऐसा करके वह यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि पंजाब का होशियारपुर ध्यान केंद्र पर्याप्त अच्छा नहीं है? क्या यह केजरीवाल को इस आरोप में बेनकाब करने के लिए है कि होशियारपुर में उनका प्रवास विपश्यना साधना के लिए नहीं बल्कि केंद्रीय एजेंसियों से सुरक्षित आश्रय लेने के लिए था? ऐसा भी लग सकता है कि वह ऐसे महत्वपूर्ण समय में खुद को दिल्ली से दूर करने की कोशिश कर रहे हैं जब केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना है।
दिसंबर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दस दिन की विपश्यना के लिए होशियारपुर आए थे। वे होशियारपुर-ऊना रोड पर गांव महिलांवाली से आनंदगढ़ की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित धम्म धज्ज विपश्यना केंद्र में रुके थे। भाजपा ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने केवल ईडी के सामने जाने से बचने के लिए ऐसा किया है। ईडी ने केजरीवाल को समन भेजकर 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन केजरीवाल पहले ही ध्यान के बहाने होशियारपुर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है।
- ‘लौट आओ घर… तुम जैसे रखोगे रह लूंगी’, गुमशुदा पति की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंची पत्नी, लौटने की मिन्नतें की, VIDEO वायरल
- छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण पर विवाद : पंचायत राज अधिनियम में संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने लगाई याचिका
- Ganga Sagar: मकर संक्रांति पर गंगा सागर में 30 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, अब तक 85 लाख तीर्थयात्री कर चुके है पुण्य स्नान
- Delhi Election 2025: नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन, कहा- काम के नाम पर वोट दीजिएगा, उनके पास न सीएम है, न विजन है…
- SMC हॉस्पिटल के बेसमेंट में बिना अनुमति संचालित कैंटीन और डाइनिंग एरिया सील, सड़क पर बनाए रैंप को भी निगम की टीम ने तोड़ा