चंडीगढ़. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसान शुभकरण सिंह के परिवार को किसान नेताओं की उपस्थिति में वित्तीय सहायता के तौर पर एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा. साथ ही बहन को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया. किसान आंदोलन के दौरान खनौरी बॉर्डर पर पुलिस के साथ झड़प में शुभकरण की मौत हो गई थी.

चेक और नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद मुख्यमंत्री मान ने कहा कि राज्य सरकार अन्नदाता की भलाई के लिए वचनबद्ध है. युवा किसान शुभकरण सिंह ने सरहद में गोलीबारी के दौरान शहादत प्राप्त की. दिल दहलाने वाली इस घटना ने सभी पंजाबियों के मन को गहरी ठेस पहुंचाई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शुभकरण की शहादत परिवार के लिए न पूरी की जाने वाली कमी है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देना संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार का विनम्र प्रयास है.