चंडीगढ़. पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने मुख्यमंत्री द्वारा 1 नवंबर को टैगोर थिएटर में विपक्षी दलों के लिए रखी खुली बहस में जाने से इनकार कर दिया है।
इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सुनील जाखड़ ने कहा कि वह कोई थिएटर आर्टिस्ट नहीं और थिएटर में जाकर कॉमेडी होती है इसलिए वह थिएटर नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार हमें एक मसला तो बताए कि आखिर खुली बहस किस मसले पर हो रही है। उन्होंने सी.एम. मान को चुनौती दी है कि अगर उन्होंने बहस रखनी है तो फिर उनके साथ अबोहर चलें, जहां पानी के बाहर जाने का असर होगा।
उन्होंने कहा कि हम बहस से नहीं भागते बल्कि नौटंकियों से भागते हैं और तथ्यों की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि सी.एम. मान को अपने पद का ध्यान रखते हुए शब्दावली का प्रयोग करना चाहिए। पंजाब सरकार ऐसा कर मुद्दों से भटकाने की बात कर रही है। सी.एम. मान अबोहर में आकर बहस करें और कोई भी ऐसा इंसान जो पक्षपात नहीं करता उसे वहां बुला लिया जाए।
गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब के मुद्दों पर सी.एम. मान द्वारा दी खुली बहस की चुनौती को पर सुनील जाखड़ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह पंजाब के मसले पर बहस करने के लिए तैयार हैं पर पहले मुख्यमंत्री उनके सवालों के जवाब दें। जाखड़ ने कहा कि भगवंत मान जी पंजाब के हर मुद्दे पर बहस करने के लिए हम हर समय तैयार हैं।
- EOW FIR: रिएजेंट और मेडिकल उपकरण खरीदी में महाघोटाला, स्वास्थ्य संचालक और सीजीएमएससी की एमडी की मदद से मोक्षित कॉरपोरेशन ने सरकार को लगाई अरबों की चपत!
- Road Accident: यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 से अधिक लोग घायल, 2 की हालत गंभीर
- NCC की वार्षिक रैली में शामिल हुए PM मोदी, वन नेशन-वन इलेक्शन पर कही ये बड़ी बात
- नगरीय निकाय चुनाव रायपुर : नामांकन की अंतिम तारीख कल, अब तक 42 उम्मीदवारों ने दाखिल किए पर्चे, 240 पार्षद पदों के लिए होना है मुकाबला
- असामाजिक तत्वों का मंदिर परिसर में डेरा: महंत अनिलानंद महाराज भड़के, कहा- भैंस का मांस बनाकर करते हैं पार्टी, शासन से की कार्रवाई की मांग