CM Mann: लुधियाना. पंजाब CM Bhagwant Mann आज एक बार फिर अलग ही अंदाज में दिखे. हमेशा राजनीति की बात करने वाले सीएम मान एक बार फिर से गुनगुनाते हुए नजर आए, इस बार उन्होंने धरती माता पर गया हुआ गीत गुनगुनाया है, जिसे सुन कर सभी मुग्ध हो गए.

दरअसल लुधियाना के पी.ए.यू. में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें शिरकत करने पहुंचे सी.एम. भगवंत भी पहुंचे. मान ने एक तरफ जहां लोगों को संबोधित किया वहीं अपनी सुरीली आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान भगवंत मान पंजाबी कलाकार कर्मजीत अनमोल के साथ गाना गाते दिख रहे हैं. इस दौरान सी.एम. मान ‘मां धरती तेरी गोद नू चन्न होर वतेरे,मंगदा रही वे सूरजा कमियां दे वेड़े’ गाना गाकर लोगों को कायल कर दिया. इस गीत को सुनने के बाद वहां मौजूद सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया.

आपको बता दें इसके पहले भी मान ने होशियारपुर में डी.ए.वी. कॉलेज में इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में शिरकत के दौरान भी सी.एम. मान का अलग अंदाज देखने को मिला था और यहां भी सी.एम. भगवंत मान और मशहूर सिंगर करमजीत अनमोल स्टेज पर गाना गाते दिखे थे.