![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अब घर से स्कूल की दूरी ज्यादा होने पर विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई बीच में नहीं छोड़नी पड़ेगी। सरकार ऐसे विद्यार्थियों को स्कूलों तक लाने के लिए बसें चलाएगी।
पहले चरण में सूबे के लड़कियों के 15 स्कूल और 117 स्कूल ऑफ एमिनेंस में से कुछ को प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने 21 करोड़ की राशि जारी की। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि जल्द ही प्रोजेक्ट साकार होगा।
इस प्रोजेक्ट से 20 हजार विद्यार्थियों का फायदा होगा। इससे पंजाब के स्कूलों में ड्रॉप आउट की संख्या भी रुकेगी।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/CM-Manns-big-announcement.-Buses-will-run-in-government-schools.jpg)
प्रोजेक्ट के पहले चरण में शामिल स्कूलों को शिक्षा विभाग सात-सात बसें खरीदकर देगा। इन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या काफी अधिक है। ऐसे में यहां पर 7वीं तक के विद्यार्थियों को छुट्टी पहले कर दी जाएगी। इसके बाद बसें स्कूलों में दोबारा आकर बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थियों को लेकर उन्हें घर तक पहुंचाएगी।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/CM-Manns-big-announcement.-Buses-will-run-in-government-schools.jpg)
- छत्तीसगढ़ में पुस्तक घोटाला : रद्दी में बेची लाखों किताबें, जांच टीम ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, पांच DEO को बताया दोषी
- नगर निगम की 13 दुकानों पर चला बुलोडजर: प्रशासन की टीम खुद ही तोड़ने पहुंची, जानिए क्या है वजह
- Acharya Satyendra Das Jal Samadhi : गाजे-बाजे के साथ निकली आचार्य सत्येन्द्र दास की अंतिम यात्रा, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, दी जाएगी जल समाधि
- CM देवेंद्र फडणवीस की बैठक में फिर शामिल नहीं हुए एकनाथ शिंदे; क्या हैं वजह?
- चुनाव से पहले बिहार को मिल गया डिप्टी सीएम! तेजस्वी यादव के साथी नेता ने कर दिया ये बड़ा दावा