रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत से उनके कक्ष में मुलाकात की. सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौैबे और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर भी मौजूद रहे.
बता दें कि, महंत चौथी बार जांजगीर चांपा जिले के सक्ति विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. डॉ. चरणदास 3 बार लोकसभा के सदस्य भी रहे हैं और यूपीए-टू सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.