रायपुर. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी बहन आशा कुमारी के लिए हिमाचल प्रदेश में मोर्चा संभाल लिया है. इन दिनों वे चंबा जिले की डलहौजी सीट के वोटरों को साधने में लगे हैं. वहां से चुनाव प्रचार का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें सिंहदेव एक प्रचार गीत पर हिमाचली नर्तकों के साथ नाचते नजर आ रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भी हिमाचल दौरे पर रहेंगे. वे आज शिमला में चुनावी बैठक में हिस्सा लेंगे.

स्टाइलिश जिंस, जैकेट और चशमा पहने सिंहदेव एक रैप पर डांस कर रहे हैं. इसके बोल हैं कांग्रेस को चुनना सब कहते, आशा को लाना सब कहते. डलहौजी की सड़कों पर इस रैप से पार्टी समर्थकों का भी उत्साह बढ़ा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सिंहदेव पारिवारिक तौर पर इस प्रचार अभियान में शामिल हैं.


शिमला में आज कार्यकर्ताओं से मिलेंगे सीएम बघेल

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भी हिमाचल दौरे पर रहेंगे. वे आज शिमला में चुनावी बैठक में हिस्सा लेंगे. जारी कार्यक्रम के मुताबिक सीएम 11:30 बजे शिमला के कांग्रेस कार्यालय जाएंगे, जहां स्थानीय नेताओं से चर्चा और भेंट मुलाकात करेंगे. आपको बता दें कि सीएम बघेल को हिमाचल प्रदेश चुनाव में सीनियर ऑब्ज़र्वर की ज़िम्मेदारी मिली है.

सप्ताहभर वहीं रहेगा सिंहदेव का डेरा

बताया जा रहा है, टीएस सिंहदेव अगले एक सप्ताह डलहौजी में ही कैंप करने वाले हैं. हिमाचल प्रदेश में 12 नवम्बर को मतदान होना है. ऐसे में मतदान से 24 घंटे पहले तक सभी बाहरी नेताओं को हिमाचल प्रदेश छोड़ना हाेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 7 नवम्बर तक हिमाचल प्रदेश में ही हैं. शुक्रवार को उन्होंने नगरोटी में एक जनसभा को संबोधित किया था.

देखें VIDEO –