सुधीर दंडोतिया, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं की। मुख्यमंत्री ने एक तरफ जहां मोदी सरकार और बीजेपी के योजनाओं की जमकर तारीफ की। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला। अपनी चुनावी जनसभा के दौरान सीएम ने रीवा जिले के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे बच्चे के जल्द निकलने की प्रार्थना की। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा नदी, सबका जीवन धन्य करने वाली जीवंत नदी है, जो बरगी बांध से रीवा में, सोन नदी से मिलने के लिए बढ़ रही है। ये केवल भाजपा की सरकार में हो सकता था। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है। शहडोल के अंदर 550 किलोमीटर की सड़कें, 850 करोड़ की लागत से अगर किसी ने बनाई, तो वो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बनाई। इस बात का हमें गर्व है।

60 साल सरकार चलाने के बाद भी, कांग्रेस ने आदिवासी भाई-बहन को पक्का मकान देने की हिम्मत नहीं की। पक्का मकान देने का निर्णय नरेंद्र मोदी के शासनकाल में हुआ। पक्का मकान, गांव तक सड़कें, बिजली और सिंचाई की परियोजनाएं… ये केवल भाजपा की सरकार ने दी। भाजपा का एक ही काम है, हर आदमी की सेवा करना, खासकर वनांचल, आदिवासी अंचल में रहने वाले लोग, जो अपने गांव से बाहर नहीं निकल पाते थे।

  श्रीराम ने अयोध्या छोड़ी तो 11 साल तक उनको अपनाने वाला विंध्य क्षेत्र था

सीएम ने आगे कहा कि भगवान श्रीराम ने अयोध्या छोड़ी तो 11 साल तक उनको अपनाने वाला विंध्य क्षेत्र था, इसलिए हमारा भगवान श्रीराम से विशेष संबंध है। तीर धनुष अगर किसी आदिवासी के हाथ में आ जाए, तो पहचान में आ जाता है कि ये आदिवासी भाई-बहन है। वैसे ही भगवान के पास तीर धनुष रख दो, तो अपने आप मालूम पड़ जाता है कि ये राम जी वाले लोग हैं। भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण के मध्यप्रदेश में जहां-जहां चरण पड़े, जहां-जहां लीलाएं हुईं, उन प्रत्येक स्थान को तीर्थ के रूप में विकसित करेंगे। ये हमारी सरकार का फैसला है।

कांग्रेस ने हमारे देवी-देवताओं को नकारने का काम किया

कांग्रेस के लोगों ने भगवान श्रीराम के मामले में अड़ंगा लगाए, कोर्ट में भगवान राम के बारे में प्रश्न चिन्ह खड़े किये। अगर राम को गायब कर दोगे, तो शबरी माता का किस्सा कहां से आएगा ? कांग्रेस ने हमारे देवी-देवताओं को नकारने का काम किया। 22 जनवरी के दिन, मंदिर बनाने वालों ने कांग्रेस के सारे पाप माफ कर दिए, लेकिन नहीं आने वालों में एकमात्र पार्टी कांग्रेस का नाम है। सीएम ने कहा कि जो भगवान श्रीराम को ठुकराएंगे, जनता उन्हें ठुकराएगी, आप हमारे भगवान का अपमान करोगे और फिर हमसे वोट की कामना करोगे… ये दोनों बातें नहीं चलेगी। कांग्रेस और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष माफी मांगे कि हमने श्री भगवान श्रीराम  का निमंत्रण ठुकराकर गलती की थी। हमने चित्रकूट में प्राधिकरण बनाने का काम किया है, नर्मदा परिक्रमा मार्ग को बनाने का काम भी हमारी सरकार के द्वारा किया जाएगा।

बहनों का सम्मान आखिरी सांस तक 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मोटे अनाज (कोदो-कुटकी, ज्वार, बाजरा) को ‘श्री अन्न’ नाम दिया। हमारी सरकार आते ही, हमने निर्णय किया कि मोटे अनाज कोदो-कुटकी में 1000 रुपये क्विंटल की वृद्धि करके 3000 रुपये के बजाय 4000 रुपये क्विंटल का भाव देने का प्रयास किया। आने वाले समय में इसे और आगे बढ़ते जाएंगे। लाडली बहना योजना को लेकर कांग्रेस के लोग कहते हैं, योजना बंद कर देंगे। तुम्हारी छाती पर सांप क्यों लोट रहा है ? हम योजना नहीं बंद करेंगे, तुम्हारी पार्टी बंद कर देंगे। हम बहनों का सम्मान आखिरी सांस तक करते रहेंगे ।

हमने 5 साल का संकल्प पत्र दिया है। हम 2700 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का करेंगे। अभी हमारी सरकार के 3 महीने हुए हैं। कांग्रेसी कह रहे हैं कि 2700 रुपये नहीं किए, वो ये नहीं पूछ रहे हैं कि हार क्यों गए ? गेहूं का रेट 3000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचाएंगे। जुलाई में बजट आएगा, तो जिन-जिन का धान बिका है, उन सभी को धान का बोनस देंगे। हमने निर्णय किया है जैसे अन्न खरीदने के लिए बोनस देते हैं,  वैसे ही वाले समय में दुग्ध उत्पादन पर भी सरकार बोनस देगी।

हमारी सरकार ने निर्णय किया आपका विश्वविद्यालय इसी सत्र से शहडोल से जोड़ दिया गया है। आने वाले समय में कृषि महाविद्यालय, हॉर्टिकल्चर, युवाओं के लिए अलग-अलग कोर्स खोलने का काम अनूपपुर के अंदर करने वाले हैं। सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा, जैसे आपने प्रदेश की सरकार बनवाई, वैसे ही फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए आव्हान करता हूं। हम सभी मिलकर संकल्प करते हैं कि अपना एक-एक वोट बीजेपी को देंगे।  

बच्चे के बोरवेल में गिरने की घटना पर जताया दुःख

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि रीवा में दुखद घटना हुई। मैने रात में ही प्रशासन की टीम को लगाया। अभी भी मैं लगातार संपर्क में हूं। बच्चे को बचाने के लिए प्रशासन सभी प्रयास कर रही है। उन्होंने बोरवेल से बच्चे के सकुशल बाहर आने की भगवान से प्रार्थना की। सीएम ने कहा कि प्रदेश में जितने भी बोरवेल हैं, उनको ढक्कन लगाकर बंद कर दें। अगर कोई कठिनाई आये तो जिला प्रशासन से मदद लें।

अंग्रेज चले गये, कांग्रेस छोड़ गये

सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, भगवान श्रीराम को न मानने वाले लोग दुर्भाग्य से राजनीति करते हैं। लेकिन रहने और कहने के लिए हिंदुस्तान के वासी हैं। अंग्रेज चले गये, कांग्रेस छोड़ गये..कांग्रेस राम जी पर प्रश्न चिन्ह लगाती है। भगवान श्रीराम को दुनिया में जाना जाता है, इंडोनेशिया पूरा मुस्लिम देश है लेकिन सहजता के साथ पूरे रामायण का मंचन करते हैं। इंडोनेशिया, थाईलैंड, मलेशिया, श्रीलंका, नेपाल सभी जगह राम जी की जय जयकार होती है, लेकिन नहीं करने वाले कांग्रेस के लोग हैं। कांग्रेस के लोग, भगवान राम और उनको मानने वाले लोगों को अपमानित करते हैं। 

कांग्रेसी फिर कोर्ट कचहरी में फंसा रहे है, उनके षडयंत्र को तोड़ना पड़ेगा। भगवान श्रीकृष्ण ने द्वारिका में अपनी अलग नगरी बसायी, अतीत के काल में वो द्वारिका समुद्र से अलग हो गयी। अभी तक पानी की जहाज से जाते थे। कांग्रेस की सरकार को 70 साल हो गये, लेकिन किसी ने नहीं सोचा की पुल बनना चाहिए। पीएम नरेन्द्र मोदी ने भगवान श्रीकृष्ण तक जाने के लिए पुल बनवा दिये। भगवान श्रीकृष्ण ने अपने सिर पर मोर मुकुट क्यों लगाया था ? एक विद्वान ने बताया कि भगवान ने संकल्प लिया था कि भले ही मथुरा में कंस को मार दिया, जीवन में अलग पहचान बना ली। लेकिन गांव की पहचान मेरे सिर पर सदैव रहनी चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण ने गांव से रिश्ता रखने के लिए उन्होने सदैव अपने सिर पर मोर पंख धारण किया। नरेन्द्र मोदी ने डूबी हुई भेंट द्वारका में डुबकी लगाकर मोर पंख समर्पित किया, हमारे 5 हजार साल पुराने रिश्ते को जीवंत करने का काम किया।