आरिफ कुरैशी, श्योपुर। सीएम मोहन यादव ने गुरुवार को श्योपुर जिले के कराहल में आयोजित तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहकों को 115 करोड़ की बोनस राशि वितरण की। साथ ही सीएम ने 38 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दी।

सीएम मोहन ने घोषणा करते हुए कहा कि यहां शबरी माता का मंदिर बनाया जाएगा। इसी के साथ लघु वनोपज प्रबंधकों के वेतन में बढ़ोत्तरी का ऐलान भी किया। जिले के लिए कई सड़कें, सब स्टेशन बनाने और तहसील मुख्यालय कराहल का नया भवन बनाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर सीएम ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण भी किया।

इसे भी पढ़ें: भिंड में SDRF के जवानों और ग्रामीण की मौत पर CM मोहन ने जताया दुख, परिजनों को सहायता राशि की मंजूर 

तेंदूपत्ता बोनस राशि वितरण कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, श्योपुर-मुरैना लोकसभा क्षेत्र के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला, वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत, कृषि कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंसाना सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: ग्वालियर में CM मोहन ने उद्योगपतियों से की चर्चा, निवेश बढ़ाने पर दिया जोर  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m