मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रदेश की मोहन सरकार (Mohan Government) ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी (Wheat Purchased at Support Price) की तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है। अब 25 जून तक किसानों से गेहूं की खरीदी की जाएगी।

मंगलवार को सीएम डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय में समीक्षा बैठक की। अधिकारियों से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने गेहूं खरीदी की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश में 15 मार्च से गेहूं उपार्जन का काम चल रहा है। जिसके चलते गेहूं खरीदी की तारीख को आगे बढ़ाया गया है।

MP Morning News: यूपी और बिहार जाएंगे CM मोहन, 3 लोकसभा क्षेत्रों में भरेंगे चुनावी हुंकार, बाबा काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन, यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक

वहीं सीएम ने विभाग के अफसरों से गेहूं के सुरक्षित भंडारण के संबंध में भी जानकारी ली है। उन्होंने गेहूं के सुरक्षित भंडारण के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले गेहूं खरीदी के लिए 31 मई आखिरी तारीख रखी गई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H