सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देश की वित्तीय राजधानी मुंबई पहुंचे। जहां उन्होंने एमपी में निवेश के अवसरों को बढ़ाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में उद्योगपतियों के साथ परिचर्चा की। उन्होंने सत्र को संबोधित करने के साथ ही उद्योगपतियों से राउंड टेबल मीटिंग और वन टू वन चर्चा भी की।

शनिवार को सीएम मोहन यादव मुंबई पहुंचे। जहां उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपतियों से इन्टरेक्टिव सेशन में संवाद किया। वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि मध्य प्रदेश में लगातार निवेश बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें: SDG India Index 2023-24: MP बना फ्रंट रनर प्रदेश, 67 समग्र अंकों के साथ अग्रणी राज्यों में शामिल, कांग्रेस ने उठाए सवाल

डॉ यादव ने कहा कि उद्योग, व्यापार, व्यवसाय की दृष्टि से मध्यप्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल बना है। यही कारण है कि एनर्जी, टूरिज्म, हेल्थ, माइनिंग जैसे सभी सेक्टर में समान रूप से निवेश की बड़ी संभावनाएं हैं। हमने अपने बजट में भी इसकी गुंजाइश की और आने वाले समय में लगातार प्रोत्साहन दे रहे हैं। अलग-अलग क्षेत्र की अलग अलग समिट भी करने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: एमपी के मंत्रियों को मिलेगा जिलों का प्रभार: तबादलों का स्टे हटाने से पहले बनाए जाएंगे प्रभारी मंत्री, प्रक्रिया शुरू

उन्होंने कहा कि आज मुंबई में बड़े पैमाने पर उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया। मध्यप्रदेश सरकार उनका स्वागत करती है। निवेश के माध्यम से मध्यप्रदेश इकोनॉमिक दृष्टि से समर्थ होगा, बल्कि रोजगार की दृष्टि से भी क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा और भारत में जीडीपी को आगे बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश अपनी ताकत के साथ आगे बढ़ेगा।

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कही ये बात

मुंबई में सीएम यादव की इन्वेस्टरों से मुलाकात को लेकर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। निवेशकों से मुलाकात कर एमपी की विशेषता बताने पर इन्वेस्टर मध्य प्रदेश आएंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m