सुधीर दंडोतिया, शिखिल ब्यौहार/भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश को दी गई रेल सुविधाओं और 14 हजार 738 करोड़ रुपए की राशि के प्रावधान के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मध्य प्रदेश के हितों का ध्यान रखा है।

मध्यप्रदेश में 80 रेलवे स्टेशनों के विकास का कार्य चल रहा है। इसके लिए 81 हजार करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई, जिससे यह कार्य चल रहे हैं और हाल ही प्रस्तुत बजट में इसके अलावा 14 हजार 738 करोड़ रुपए की राशि मध्य प्रदेश में रेल सुविधाओं के विकास के लिए राशि का प्रावधान महत्वपूर्ण है। नई रेल सुविधाओं और रेल्वे स्टेशनों के विकास का लाभ प्रदेश के नागरिकों को प्राप्त होगा। सीएम मोहन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री वैष्णव का प्रदेश के नागरिकों की ओर से आभार व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु दौरे पर सीएम मोहन: वस्त्र इकाई का किया निरीक्षण, MP में निवेश को लेकर कल उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा

केंद्रीय रेल मंत्री ने दी जानकारी

मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। बजट को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की प्रशंसा कर रही है। साथ ही अब विभागों को बजट से क्या कुछ मिला उसका भी बखान किया जा रहा है। आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीसी के माध्यम से बजट में रेल्वे को मिली सौगतो की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: Customer Satisfaction Survey Report 2024: खजुराहो एयरपोर्ट को देश में 10वां और MP में पहला स्थान, जानिए किस नंबर पर ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल

एमपी के लिए रिकॉर्ड बजट- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

मंत्री वैष्णव ने वीसी के माध्यम से कहां कि सेंट्रल बजट में एमपी के लिए रिकॉर्ड बजट दिया गया है। 14,738 करोड़ रुपये का एलोकेशन किया गया है। उन्होंने कहा कि 81 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट एमपी में अभी चल रहे हैं। प्रदेश के 80 स्टेशनो को अमृत भारत स्टेशन के रूप में डेवलप किया जा रहा है। एमपी में पूरी तरह से विधुतीकरण हो चुका है।

वैष्णव ने कहा- मध्य प्रदेश में प्रोग्रेस अच्छी, कांग्रेस पर साधा निशाना

रेल मंत्री ने कहा कि एमपी में 1062 फ्लाईओवर बनाये गए हैं। उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के समय एमपी को सिर्फ 632 करोड़ रुपए का बजट मिला था। जबकि मोदी सरकार ने एमपी को बहुत अच्छा बजट दिया है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार से बहुत अच्छा सहयोग मिल रहा है। लेंड अक्यूशन में मध्यप्रदेश की स्पीड कबीले तारीफ है। मध्यप्रदेश में प्रोग्रेस बहुत अच्छी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m