सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक आदिवासी युवक ने परिवार के 8 लोगों की हत्या कर फांसी लगा ली। इस घटना के बाद से प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। सीएम मोहन ने घटना की जांच के निर्देश देते हुए कहा कि यह घटना दु:खद है। ऐसी घटना सभी को झकझोर देती है। दुख की इस घड़ी में मैं प्रभावित परिवार के साथ हूं। इस घटना की जांच कराएंगे।

Chhindwara Mass Murder: हत्याकांड पर सियासत तेज, कमलनाथ ने की जांच की मांग, पटवारी बोले- जंगलराज की सभी पराकाष्ठा पार

सीएम मोहन ने कहा कि मैंने मंत्री संपतिया उइके जी को छिंदवाड़ा जाने के लिए कहा है। संपतिया उइके जी वहां जाकर बचे हुए परिवार के लोगों से मिलेंगी। प्रारंभिक जांच में नवयुवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया है। मुझे इस बात का बहुत दु:ख है। शोक की इस घड़ी में सरकार आदिवासी परिवार की मदद करेगी। ॐ शांति। 

बीजेपी ने कमलनाथ को घेरा 

छिंदवाड़ा  के तामिया ब्लॉक के माहुलझिर थाना अंतर्गत बोदलकछार ग्राम में हुए इस हत्याकांड की घटना के बाद बीजेपी ने कमलनाथ को घेरते हुए जमकर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा में परिवार के सात लोगों की हत्या के बाद स्वयं आत्महत्या कर लेने का मामला यह बेहद दुखद है। दुख की घड़ी में हमारी संवेदना परिवार के साथ है। उन्होंने बिना नाम लिए कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि लेकिन ऐसे समय में छिंदवाड़ा में हर चीज का श्रेय लेकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले नेता कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। अगर छिंदवाड़ा में किसी परिवार के साथ इस तरह के हालात बन रहे हैं तो उसकी जिम्मेदारी से वह कैसे पीछे हट सकते हैं। 

BREAKING: आदिवासी परिवार के 8 लोगों की हत्या, मुखिया का शव फंदे से लटकता मिला, जांच में जुटी पुलिस

कमलनाथ ने की जांच की मांग 

वहीं छिंदवाड़ा हत्याकांड की दुखद घटना पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने जांच की मांग की है। पूर्व सीएमने X पर पोस्ट करते हुए कहा, ”छिन्दवाड़ा में एक आदिवासी परिवार के 8 सदस्यों की हत्या कर आरोपी द्वारा खुद भी फाँसी लगाने की घटना का समाचार बेहद दुखद है. मैं इस हृदयविदारक घटना से दुखी हूँ, आहत हूँ, स्तब्ध हूँ. गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ. मध्यप्रदेश सरकार से पूरी घटना की उच्चस्तरीय जाँच कराकर सच्चाई सामने लाने और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की माँग करता हूँ.”

परिवार के बेटे ने की हत्या

गौरतलब है कि मंगलवार-बुधवार की रात तामिया ब्लॉक के माहुलझिर थाना अंतर्गत बोदलकछार ग्राम में एक आदिवासी परिवार में 8 लोगों की हत्या कर दी गई। हत्या कोई और नहीं बल्कि परिवार के बेटे ने ही की। आरोपी ने सबसे पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर एक-एक कर मां, बहन, भाई-भाभी और दो भतीजियों भतीजे को मार डाला। जिसके बाद वह खुद फांसी के फंदे पर झूल गया। 

कांग्रेस के आरोप और समिति पर बोली संपतिया उइके 

वहीं मंत्री संपतिया उईके ने दलित और आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर कांग्रेस के कमिटी बनाए जाने को लेकर भी बयान दिया है। उइके ने कहा कि कांग्रेस क्यों हमारी सरकार को सुझाव देगी। हमारी सरकार संवेदनशील सरकार है, हर एक विषय पर गंभीरता से काम कर रही है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उइके ने कहा कि ये अपनी सरकार में अपराधों पर रोक नहीं लगा पाई, तो सुझाव क्या देंगे। 

बता दें कि कांग्रेस दलित और आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर कमेटी बनाएगी।  
कमेटी में कांग्रेस के आदिवासी और दलित विधायकों को शामिल किया जाएगा।  नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की अध्यक्षता में यह कमेटी बनाई जाएगी।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H