शिखिल ब्यौहार/कर्ण मिश्रा, भोपाल-ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर जिले की भितरवार विकासखंड के ग्राम पंचायत करहिया में आकाशीय बिजली गिरने से चार नागरिकों के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत नागरिकों की आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजन को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। सीएम ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजन को आरबीसी 6/4 के तहत चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा घायल के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

MP में दिखा आकाशीय बिजली का कहर: ग्वालियर में 4 लोगों की मौत, एक गंभीर, कटनी में 8 बकरियों की गई जान 

बता दें कि ग्वालियर के भितरवार विधामसभा के करहिया गांव में खेत का सीमांकन कराते समय आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं एक का गंभीर हालत में ग्वालियर में इलाज जारी है। यह घटना तब हुई जब विपटी जाटव की जमीन का सीमांकन कराया जा रहा था। वहीं मौके पर मौजूद पटवारी के पास पांच लोग जमीन के काम से गए हुए थे। उसी दौरान बिजली गिरने के दौरान चार की मौत और एक गंभीर घायल हो गया।

बड़ी खबर: पूर्व पार्षद समेत 2 को उम्रकैद, हत्या मामले में कोर्ट ने 6 साल बाद सुनाया फैसला, फार्म हाउस में पार्टी के बाद किया था मर्डर

ASP निरंजन शर्मा के मुताबिक मृतकों में 50 साल के पप्पू परमार ,65 वर्षीय कुकू तिवारी,30 साल का हरी सिंह कुशवाह,40 साल का बल्ली कुशवाह की मौत हो गयी। वहीं 22 साल का उदयभान सिंह कुशवाह का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी अब राज्य शासन के तहत पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान करने की प्रक्रिया में जुट गए हैं। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की है साथ ही मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के लिए निर्देश दिए हैं। जबकि गांव में एक साथ चार लोगों की मौत हो जाने के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m