शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पढ़ाई के दौरान निजी सनराइज पब्लिक स्कूल की दीवार गिर गई। इस हादसे में 4 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताया है। साथ ही मृतक बच्चों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “आज रीवा में दीवार गिरने से चार बच्चों की मृत्यु की खबर अत्यंत ही दुखद है। ग्राम गढ़ में निजी विद्यालय के समीप दीवार गिरने से 5 से 8 साल तक आयु के मासूम असमय काल के गाल में समा गए। ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है। जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।”
गौरतलब है कि रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ नईगढ़ी मोड़ पर संचालित निजी सनराइज पब्लिक स्कूल की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। दीवार गिरने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और कई बच्चे गंभीर रूप से घायल है। हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे स्कूल में पढ़ रहे थे, तभी दीवार धराशाई हो गई जिसमें नौनिहाल बच्चों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक