राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने आज पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के समीप हुए रेल हादसे में मृतकों के प्रति गहन शोक व्यक्त किया। सीएम मोहन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के टकराने से हुई दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के निधन पर गहन शोक प्रकट किया। 

हत्या या आत्महत्या ? डैम में तैरता मिला युवक का शव, एक दिन पहले घर से हुआ था लापता

मुख्यमंत्री ने संवेदना प्रकट करते हुए बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्य आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। सीएम मोहन ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। 

ऐसे हुआ हादसा 

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दार्जिलिंग (Darjeeling) में सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक मालगाड़ी ट्रेन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में अबतक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। इस भीषण हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रेन के डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गई। वहीं एक बोगी की तो परखच्चे उड़ गए। मौके पर बचाव टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। 

लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर: माननीयों के बंगलों के लिए नहीं कटेंगे 29 हजार पेड़, विधायक और मंत्रियों के लिए नए आवास की योजना टली

हादसा सुबह लगभग 8:45 बजे पर हुआ है। सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से निकलकर कुछ दूरी पर आगे बढ़ी थी, जैसे ही ट्रेन रंगापानी इलाके में पहुंची। पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। शुरुआती तौर पर पता चला है कि सिग्नलिंग की समस्या के कारण मालगाड़ी उसी लाइन पर चली गई थी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m