उज्जैन। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव के पिता स्व पूनमचंद यादव का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूनमचंद यादव के अंतिम यात्रा में कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दोनों डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टटवाल, एमपी के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने अंतिम दर्शन किए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन के पिता की अंतिम यात्रा बुधवार सुबह 11:30 बजे गीता कॉलोनी, अब्दालपुरा से शुरू होगी। पूनमचंद यादव का अंतिम संस्कार शिप्रा तट पर भूखी माता मंदिर के पास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: पिता के निधन के बाद उज्जैन पहुंचे CM मोहन, भावुक पोस्ट कर लिखा- ‘मेरे जीवन की अपूरणीय क्षति…’

आपको बता दें कि सीएम मोहन के पिताजी सेठ पूनमचंद यादव का मंगलवार शाम को देहावसान हो गया था। वे एक हफ्ते से बीमार थे। उज्जैन के अस्पताल में भर्ती थे, कल शाम 6 बजे उन्हें घर लाया गया था। स्व. पूनम चंद यादव जी ने लगभग 100 वर्ष की आयु में स्वनिवास पर अंतिम सांस ली।

ये भी पढ़ें: CM मोहन के पिता का निधन: शिवराज सिंह, डिप्टी सीएम, प्रदेश संगठन महामंत्री समेत कई नेताओं ने जताया दुख, दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m