शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज तेंदूपत्ता संग्राहकों को बड़ी सौगात देंगे। मुख्यमंत्री 36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को 115 करोड़ बोनस राशि का वितरण करेंगे। दोपहर 2 बजे श्योपुर जिले के कराहल में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। 21 करोड़ 28 लाख रुपए के 13 विकास कार्यों का लोकार्पण और 16 करोड़ 39 लाख के कार्यों का शिलान्यास होगा।

श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल में मॉडल स्कूल परिसर में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सीएम मोहन विजयपुर क्षेत्र में 80 ग्रामों में 16 करोड़ लागत के 188 निर्माणकार्यों का शिलान्यास करेंगे।

ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, CM होंगे शामिल

CM डॉ. मोहन यादव आज ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर रहेंगे। तेंदूपत्ता संग्राहकों को सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री ग्वालियर पहुंचेंगे। जहां “रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव” के संबंध में संवाद करेंगे। शाम 4.35 बजे वापस ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। ग्वालियर कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्योगपतियो से संवाद करेंगे। शाम 5 बजे मुरैना, भिंड, दतिया व श्योपुर जिले के उद्योगपतियों से “रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव” के संबंध में चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री शाम 6 बजे – शिवपुरी, अशोकनगर व गुना जिले के उद्योगपतियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। ग्वालियर जिले के उद्योगपति कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से संवाद में भाग लेंगे। उद्योगपतियों से संवाद करने के बाद CM डॉ. यादव शाम लगभग 7.15 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट से भोपाल के लिये रवाना होंगे।

कांग्रेस का प्रदर्शन

हिंडनबर्ग मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस आज ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेगी। कांग्रेसी इस मामले में ED की चुप्पी को लेकर जवाब मांगेंगे। साथ ही JPC से जांच कराने की मांग उठाएंगे। सुबह 11 बजे पीसीसी चीफ, प्रदेश प्रभारी, नेता प्रतिपक्ष समेत कांग्रेस कार्यकर्ता व्यापम चौराहे पर पहुंचेंगे। व्यापम चौराहे से पैदल मार्च करते हुए ED दफ्तर जाएंगे। कांग्रेसी कार्यकर्ता यहां पहुंचने के बाद प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यालय पहुंचकर ED डायरेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

एमपी को मिलेगा नया एयरपोर्ट

दिसंबर के पहले हफ्ते रीवा में एमपी का नया एयरपोर्ट शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल जुड़कर नए एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला मौजूद रहेंगे। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, खजुराहो के बाद एक नई हवाई पट्टी की सौगात मिलेगी। विंध्य क्षेत्र के लोगों को हवाई सेवा का लाभ मिलेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m