![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह से ही अलग-अलग विभागों की समीक्षा कर रहे हैं. स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के बाद सीएम डॉ यादव ने मंत्रालय में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग और विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि बुंदेलखंड और बघेलखंड जैसे क्षेत्रों के औद्योगिक विकास के लिए स्थानीय सुविधा अनुसार कंपनियों को उद्योग लगाने के लिए आकर्षित करने का प्रयास करें. प्रदेश में स्थानीय स्तर पर होने वाली उपज जैसे दूध, सोयाबीन, हर्बल और लघु वनोपज आदि की उपलब्धता अनुसार स्थानीय स्तर पर छोटी छोटी यूनिट लगवाने का विभाग अभियान चलाए.
CM डॉ. यादव ने की PHE विभाग की समीक्षा, बैठक में कहा- पानी के दोबारा उपयोग का प्रबंधन सुनिश्चित करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग लगवाने के साथ साथ उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रयास करें. उद्योगों को आत्मनिर्भर और लाभजनक बनाए, इसके कार्य के लिए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बनाए. उन्होंने कहा कि भविष्य की दृष्टि से नए रेलवे ट्रैक स्थापित कर और जल मार्ग के जरिए नए क्षेत्रों में उद्योग की स्थापना की योजना बनाए.
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि जिले में आर्थिक रूप से सक्षम स्थानीय उद्योगपतियों को नए उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहन देने की योजना बनाएं. मशीन आधारित उद्योगों के साथ रोजगार आधारित उद्योग स्थापित कराएं. प्रदेश के भविष्य की संभावनाओं और उद्योगों की आवश्यकता अनुसार विभाग नीतियां बनाएं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक